Reliance JioHotstar Domain: कौन हैं जैनम-जीविका जिनके पास है जियो हॉटस्टार डोमेन, रिलायंस को क्यों करनी होगी नई कवायद
Reliance JioHotstar Domain: जियो हॉटस्टार डॉटकॉम का डोमेन नेम अब भारत में नहीं बल्कि दुबई में दो लोगों जैनम और जीविका के पास हैं. कौन हैं ये और कैसे होगी रिलायंस के नए मालिकाना हक की कवायद-जानें
![Reliance JioHotstar Domain: कौन हैं जैनम-जीविका जिनके पास है जियो हॉटस्टार डोमेन, रिलायंस को क्यों करनी होगी नई कवायद Reliance JioHotstar Domain Row Who Are Jainam Jivika Claims New Ownership Of Domain Rupees 1 Crore Deal Reliance JioHotstar Domain: कौन हैं जैनम-जीविका जिनके पास है जियो हॉटस्टार डोमेन, रिलायंस को क्यों करनी होगी नई कवायद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/28/f48004bd001a4b62f92b0a93b40308b81730110378160121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Reliance JioHotstar Domain: रिलायंस जियो हॉटस्टार के लिए डोमेन खरीदने का मामला अब और उलझता नजर आ रहा है. जैसा कि आप जानते हैं कि रिलायंस जियो ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार को खरीद लिया है और अब नए डोमेन को jiohotstar.com या इसी से मिलते-जुलते नाम के साथ सामने आता देख सकते हैं. हालांकि ये डोमेन आसानी से रिलायंस के हाथ कैसे आएगा-ये देखना दिलचस्प होगा-
कौन हैं जैनम-जीविका जिनके पास जियो हॉटस्टार डोमेन
jiohotstar.com का डोमेन अब भारत में नहीं बल्कि दुबई में जिन दो के पास है और इनके नाम जैनम और जीविका हैं. हालांकि आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जैनम और जीविका दुबई में रह रहे दो बच्चों के नाम हैं और अब इनके पास ही जियो हॉटस्टार डॉट कॉम डोमेन का मालिकाना हक है. दिल्ली के जिस कारोबारी के पास ये डोमेन था, उसने ये जैनम और जीविका को बेच दिया है जबकि पहले ये खबरें थीं कि रिलायंस ने इस डोमेन को खरीदने के लिए दिल्ली के कारोबारी के साथ डील पक्की कर ली है. ये सौदा 1 करोड़ रुपये में होने की खबरें थीं लेकिन अब ये डोमेन नेम जैनम और जीविका के पास है और रिलायंस जियो को ये उनसे ही खरीदना होगा.
दरअसल jiohotstar.com डोमेन को साल 2023 में ही दिल्ली के एक कारोबार ने खरीद लिया था. उस समय जियो और हॉटस्टार के विलय की चर्चा शायद उतनी प्रमुखता से नहीं थी. साल 2023 के आखिर में जब रिलायंस के जियो हॉटस्टार के साथ कारोबारी साझेदारी की बातें सामने आईं तब तक इस डोमेन को दिल्ली के कारोबारी ने ले लिया था.
चर्चा में ये डोमेन नेम का मुद्दा
कारोबारी हलकों में jiohotstar.com (जियो हॉटस्टार डॉट कॉम) डोमेन का मुद्दा चर्चा में है और इसके साथ ही अब ये मामला रोचक हो गया है कि जैनम-जीविका से ये डोमेन नेम कैसे खरीदा जाएगा. जैनम 13 साल और जीविका की उम्र 10 साल बताई गई है और ये दोनों दुबई में अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं जो कि साल 2017 से शुरू किया गया है. ये दोनों जैनम जीविका नाम से एक एनजीओ भी चलाते हैं.
क्या होता है डोमेन
डोमेन किसी वेबसाइट या ई-मेल ऐड्रेस के लिए अनोखा नाम होता है, दूसरे शब्दों में कहें तो यह किसी वेबसाइट का पता होता है. इसके जरिए इंटरनेट पर उस वेबसाइट पर जाने का जरिया होता है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)