मुकेश अंबानी और Nvidia के जेनसेन हुआंग भारत में मिलकर बनाएंगे AI इंफ्रास्ट्रक्चर, बदल जाएगी कारोबारी तस्वीर
Nvidia India Summit: एनवीडिया इंडिया समिट 2024 में एनवीडिया के सीईओ जेनसेन हुआंग ने मुकेश अंबानी से कहा कि भारत के लिए ये बहुत अच्छा मौका है कि वो अपनी विशाल जनसंख्या से फायदा उठा सकता है.
Nvidia India Summit 2024: मुंबई में चल रही एनवीडिया इंडिया समिट 2024 में एनवीडिया के सीईओ जेनसेन हुआंग के साथ आज भारत के दिग्गज कारोबारियों ने मुलाकात की. देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और जेनसेन हुआंग ने आज इस समिट में मिलकर भारत में एआई यानी आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की प्रतिबद्धता जाहिर की.
मुकेश अंबानी ने भविष्य के एआई इंफ्रा के प्रति जगाई उम्मीद
भारत और एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी ने एनवीडिया चीफ के साथ मुलाकात के बाद कहा कि एनवीडिया का भारत आकर अच्छी क्वालिटी का एआई इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना ठीक वैसा ही है जैसा जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में भारत के लिए किया है. मुकेश अंबानी ने इस दौरान कहा कि अमेरिका और चीन के अलावा भारत ही ऐसा देश है जहां बेस्ट डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर मिल रहा है. मुकेश अंबानी ने ये भी कहा कि उनके मुताबिक NVIDYA से वो विद्या को समझते हैं जिसका भारतीय संदर्भ में बहुत महत्व है.
जेनसेन हुआंग ने क्या कहा
जेनसेन हुआंग ने इस मुलाकात के संदर्भ में कहा कि भारत के लिए ये बहुत अच्छा मौका है कि वो अपनी विशाल जनसंख्या को एक शक्ति के रूप में आगे बढ़ा सकता है. इस विशाल जनसंख्या में से काफी बड़ी जनसंख्या में कंप्यूटर इंजीनियर तैयार हो सकते हैं और ये एक अभूतपूर्व समय है. उन्होंने आरआईएल चेयरमैन से ये भी कहा कि वो इस काम के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ साझेदारी के करने के लिए खुद पर गर्व करते हैं और भाग्यशाली समझते हैं. केवल एक साल के दौरान हमारी साझेदारी के जरिए भारत में 20 से ज्यादा एआई कंप्यूट कैपिसिटी को लगाया जाएगा और ये काम बहुत जल्दी होगा.
एआई से जुड़ी शंकाओं पर भी जेनसेन हुआंग ने कहा कि एआई सामान्य नौकरियों को एकदम से नहीं छीनेगा बल्कि कोई भी शख्स जो एआई का इस्तेमाल किसी काम को बेहतर तरीके से करने के लिए इस्तेमाल करेगा, वो नौकरी छीन लेगा.
ये भी पढ़ें
7th Pay Commission: यहां सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ा दिया महंगाई भत्ता