Reliance Power: देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) रिलायंस ग्रुप के बंटवारे के बाद से लगातार गर्त में जाते रहे. उनकी कंपनियों का प्रदर्शन खराब हुआ और वो कर्ज के दलदल में धंस गईं. इसके साथ ही कभी कारोबार जगत का चमकता सितारा अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) डूबने की कगार पर आ चुका था. अब अनिल अंबानी के दिन फिरने वाले हैं. उन्हें रिलायंस पावर (Reliance Power) की ओर से बड़ी खुशखबरी मिली है. रिलायंस पावर अब लोन फ्री कंपनी बन चुकी है. कंपनी ने हाल ही में अपना 800 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है.
सभी बैंकों का पूरा कर्ज चुका दिया
बिजनेस स्टैंडर्ड ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि रिलायंस पावर ने दिसंबर, 2023 से मार्च, 2024 के बीच आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और डीबीएस (DBS) समेत कई बैंकों का कर्ज चुकाते हुए डेट सेटलमेंट एग्रीमेंट कर लिया है. अब वह स्टैंडअलोन आधार पर एक कर्ज मुक्त कंपनी बन गई है. सूत्रों ने बताया कि रिलायंस पावर ने इन सभी बैंकों का पूरा कर्ज चुका दिया है.
इन प्रोजेक्ट को बेचकर जुटाए पैसे
दिसंबर, 2023 में रिलायंस पावर ने अरुणाचल प्रदेश में प्रस्तावित 1,200 मेगावाट के हाइड्रो पावर प्लांट के डेवलपमेंट राइट टीएचडीसी (THDC) को 128 करोड़ रुपये में बेच दिए थे. इसके अलावा मार्च, 2024 में कंपनी ने महाराष्ट्र के वाशपेट में अपना 45 मेगावाट का रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट 132 करोड़ रुपये में जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल एनर्जी (JSW Renewable Energy) को बेच दिया था. इन प्रोजेक्ट की बिक्री से मिले पैसों का इस्तेमाल कंपनी ने अपना कर्ज चुकाने में किया है.
38 लाख से ज्यादा हैं रिटेल इनवेस्टर्स
रिलायंस पावर के पास 38 लाख से अधिक रिटेल इनवेस्टर्स हैं. कंपनी का इक्विटी बेस 4,016 करोड़ रुपये है. रिलायंस पावर की ऑपरेटिंग कैपेसिटी 5900 मेगावाट है. इसमें 3960 मेगावाट का सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट और उत्तर प्रदेश में 1200 मेगावाट का रोजा थर्मल पावर प्लांट शामिल है. सासन दुनिया का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड कोल बेस्ड पावर प्लांट है.
उछाल के साथ बंद हुआ रिलायंस पावर का शेयर
रिलायंस पावर का शेयर सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है. कंपनी का शेयर 4.28 फीसदी ऊपर जाकर 26.07 रुपये पर बंद हुआ. इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 34.35 रुपये और निम्नतम स्तर 13.80 रुपये है. सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप 10,472 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें