Reliance Retail New Aquisition: रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने रविवार को 950 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अंतर्वस्त्र (लॉन्जरी) विक्रेता क्लोविया में 89 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की है. ये अधिग्रहण द्वितीयक हिस्सेदारी खरीद और प्राथमिक निवेश के जरिए की गई है.


RRVL ने पर्पल पांडा फैशन्स प्राइवेट लिमिटेड में ली 89 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी
एक संयुक्त बयान में कहा गया कि आरआरवीएल ने पर्पल पांडा फैशन्स प्राइवेट लिमिटेड में 89 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है, जिसके पास क्लोविया का स्वामित्व है. बयान में कहा गया कि संस्थापक टीम और प्रबंधन के पास कंपनी में शेष हिस्सेदारी होगी. इस अधिग्रहण के साथ आरआरवीएल अंतर्वस्त्र खंड में अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा. कंपनी इससे पहले जिवाम और अमांटे ब्रांडों का अधिग्रहण कर चुकी है.


आरआरवीएल की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने जताई खुशी
इस सौदे पर टिप्पणी करते हुए आरआरवीएल की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा, "रिलायंस हमेशा विकल्पों को बढ़ाने और उपभोक्ताओं के लिए सर्वोत्तम मूल्य पेश करने में सबसे आगे रहा है. हम अपने पोर्टफोलियो में स्टाइल, गुणवत्ता और डिजाइन की खासियत वाले अंतर्वस्त्र ब्रांड क्लोविया को जोड़कर खुश हैं. हम व्यापार को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए क्लोविया की मजबूत प्रबंधन टीम के साथ काम करने की आशा करते हैं."


2013 में हुई थी क्लोविया ब्रांड की शुरुआत
क्लोविया ब्रांड की शुरुआत पंकज वर्मानी, नेहा कांत और सुमन चौधरी ने 2013 में की थी. क्लोविया के संस्थापक और सीईओ पंकज वर्मानी ने कहा, "क्लोविया रिलायंस रिटेल परिवार का हिस्सा बनकर उत्साहित है. इस साझेदारी के जरिए हम रिलायंस के बड़े नेटवर्क और खुदरा विशेषज्ञता से लाभान्वित होंगे, और ब्रांड उपस्थिति का विस्तार करेंगे." आरआरवीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी है और 950 करोड़ रुपये में 89 फीसदी हिस्सेदारी के साथ क्लोविया में कंपनी का बहुलांश स्वामित्व हो गया है. 


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Rate Today: कल बढ़े थोक ग्राहकों के लिए डीजल के दाम, जानें आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट


EPFO ने जनवरी में जोड़े 15.29 लाख सदस्य, आपने भी खुलवाया है खाता तो सिर्फ एक मिस्ड कॉल से पता लगाएं बैलेंस