(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Reliance Retail: रिलायंस रिटेल ने FMCG ब्रांड 'इंडिपेंडेंस' किया पेश, देशभर में लॉन्च करने की है योजना
Reliance Industries: 29 अगस्त को हुई एजीएम की बैठक में ईशा अंबानी ने एफएमसीजी बिजनेस में उतरने का एलान किया है. अब ब्रांड के नाम की भी घोषणा कर दी गई है.
Reliance Retail Launches Independence: रिटेल रिटेल (Reliance Retail) की एफएमसीजी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Reliance Consumer Products Limited) ने रोजमर्रा के इस्तेमाल वाली एफएमसीजी (FMCG) वस्तुओं के ब्रांड इंडिपेंडेंस (Independence) को लॉन्च कर दिया है. इस ब्रांड को कंपनी को पूरे देश में लॉन्च करेगी.
गुजरात के अहमदाबाद में इस ब्रांड को लॉन्च किया गया है. इंडिपेंडेंस (Independence) को लॉन्च किए जाने पर रिलायंस रिटेलव वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने कहा कि इंडिपेंडेंस एफएमसीजी ब्रांड के तहत खाद्य तेल, दालें, अनाज, पैकेटबंद खाद्य पदार्थ और अन्य दैनिक जरूरत के उत्पादों सहित अन्य किफायती उत्पादें पेश की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह ब्रांड भारतीय जरूरतों के लिए सही मायने में एक भारतीय समाधान है, जिससे एक भावनात्मक लगाव पैदा होता है.
रिलायंस रिटेल ने अपने बयान में कहा कि इंडिपेंडेंस ब्रांड के तहत कंपनी कई श्रेणियों के उत्पादों की एक श्रृंखला पेश करेगी. इसमें रोजाना इस्तेमाल वाला अनाज, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ और अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुएं शामिल हैं. कंपनी अपने एफएमसीजी व्यवसाय में उत्कृष्टता लाने के लिए गुजरात को गो-टू-मार्केट राज्य के रूप में विकसित करने की भी योजना बना रही है. कंपनी आने वाले महीनों में पूरे गुजरात में एफएमसीजी खुदरा विक्रेताओं तक पहुंचने की योजना बना रही है. इसके बाद इस ब्रांड को पूरे देश में पेश किया जाएगा.
दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज की 29 अगस्त 2022 को हुए एजीएम बैठक में ही ईशा अंबानी ने रिलायंस रिटेल के एफएमसीजी कारोबार में कदम रखने का एलान किया था. एफएमसीजी ब्रांड के लॉन्च के साथ ही टाटा कंज्यूमर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, ब्रिटानिया और अडानी विल्मर को रिलायंस रिटेल से बड़ी चुनौती मिलने वाली है. रिलायंस रिटेल वेंचर्स रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी होने के साथ रिटेल बिजनेस की होल्डिंग कंपनी है. 2021-22 में कंपनी का टर्नओवर 1.99 लाख करोड़ रुपये तो मुनाफा 7055 करोड़ रुपये रहा है.
ये भी पढ़ें
Retail Inflation Data: क्या थोक और खुदरा महंगाई दर में गिरावट के बाद महंगी ईएमआई से मिलेगी राहत?