रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने ऑनलाइन फर्नीचर रिटेलर अर्बन लैडर में $ 1821.2 मिलियन ($ 24.4 मिलियन) या 182.12 करोड़ रुपये में 96 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदकर भारत के ऑनलाइन रिटेल बाजार में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने की अपनी कोशिश को आगे बढ़ाया है. कंपनी ने यह जानकारी रविवार ( 15 नवंबर) को दी है. वहीं रिलायंस के पास बाकी बचे इक्विटी शेयर्स खरीदने का भी ऑप्शन है. ऐसा होने के बाद कंपनी को अर्बन लैडर की 100 प्रतिशत शेयर होल्डिंग भी हासिल हो जाएगी.


निवेश प्रक्रिया पूरा होने में लगेगा दिसंबर 2023 तक का समय


जानकारी के मुताबिक रिलायंस वेंचर्स लिमिटेड फिलहाल अर्बन लैडर में 75 करोड़ रुपयों का इंवेस्टमेंट करेगी. कहा जा रहा है कि दिसंबर 2023 तक निवेश की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. गौरतलब है कि 17 फरवरी 2012 को भारत में अर्बन लैडर की शुरूआत हुई थी. ये स्टार्टअप कंपनी आठ साल पुरानी हो चुकी है और यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होम फर्नीचर और डेकोर प्रॉडक्ट्स की सेल करती है.इतना ही नहीं भारत के कई शहरों में अर्बल लैडर की खुदरा स्टोरों की एक सीरीज भी है. साल 2018 में ऑनलाइन फर्नीचल रिटेलर की वैल्यू 12सौ करोड़ थी लेकिन 2019 में यह घट गई और 750 करोड़ रह गई.


रिलायंस इंडस्ट्री डिजिटल प्लेटफार्म पर भी छाने को है बेकरार


रिलायंस रिटेल के मुताबिक अर्बन लैडर से हुए करार से कंपनी को डिजिटल और नए कॉमर्स पहल को सक्षम करने में सहयोग मिलेगा. साथ ही अपने कस्टमर को ज्यादा से ज्यादा प्रॉडक्ट्स दे पाएंगे. बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज पिछले काफी टाइम से  डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी मौजूदगी को बढ़ाने की दिशा में प्रयासरत है.


ये भी पढ़ें


कोरोना अपडेट: भारत में 82 लाख मरीज ठीक हुए, 24 घंटे में आए 41 हजार नए केस, 447 लोगों की मौत


बैन के बावजूद दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में चले पटाखे, प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा