(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Reliance Retail: रिलायंस रिटेल का बड़ा प्लान, मौजूदा इंवेस्टर्स से 1.5 अरब डॉलर जुटाने की योजना पर चर्चा जारी
Reliance Retail Investment: रिलायंस रिटेल की अपने मौजूदा निवेशकों के साथ नए पूंजी निवेश पर चर्चा चल रही है. सूत्रों के मुताबिक इसके तहत करीब 1.5 अरब डॉलर का निवेश कंपनी में आने की उम्मीद बन रही है.
Reliance Retail Investment Plans: रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल आर्म रिलायंस रिटेल अपने मौजूदा निवेशकों से नए पूंजी निवेश पर चर्चा कर रहा है. रिलायंस रिटेल की अबू धाबी और सऊदी अरब के सॉवरेन वेल्थ फंड्स के साथ चर्चा जारी है जिसके तहत 1.5 अरब डॉलर का संयुक्त इंवेस्टमेंट लेने पर कोशिश जारी है.
कंपनी की 3.5 अरब डॉलर की आंतरिक पूंजी जुटाने की कवायद के तहत चर्चा जारी
रिलायंस रिटेल जो कि भारत का सबसे बड़ा रिटेलर है और एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी इसका नेतृत्व करते हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस रिटेल की अपने मौजूदा निवेशकों के साथ ये पूंजी निवेश की चर्चा कंपनी के आंतरिक पूंजी जुटाने के लक्ष्य के तहत की जा रही है. इसके तहत कंपनी सितंबर के आखिर तक 3.5 अरब डॉलर की पूंजी जुटाने पर नजरें जमाए हुए है.
कतर इंवेस्टमेंट अथॉरिटी और केकेआर ने रिलायंस रिटेल में किया भारी भरकम निवेश
बीते महीने अगस्त में कतर इंवेस्टमेंट अथॉरिटी ने रिलायंस रिटेल में 1 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया था. इसके अलावा एक महीने में रिलायंस रिटेल में दूसरा बड़ा निवेश देखने को मिला जब ग्लोबल इंवेस्टमेंट फर्म केकेआर (KKR) ने अपनी कंपनी के जरिए रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Limited) की रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Limited) में 250 मिलियन डॉलर या 2069.50 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया.
तीनों मौजूदा इंवेस्टर करेंगे 500-500 मिलियन का इंवेस्टमेंट- सूत्र
रॉयटर्स के एक सूत्र के मुताबिक सिंगापुर जीआईसी, अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) और सऊदी अरब के पब्लिक इंवेस्टमेंट फंड की रिलायंस रिटेल में कम से कम 500 मिलियन डॉलर की निवेश की योजना है जो कुल मिलाकर 1.5 अरब डॉलर का निवेश हो जाएगा. ये निवेश 100 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर होगा.
रिलायंस और निवेश वाली कंपनियों का क्या है कहना
हालांकि जीआईसी और अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी ने इस पर कमेंट करने से इंकार कर दिया और पीआईएफ ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का कहना है कि उनका मीडिया के अनुमानों और अफवाहों पर वो कोई कमेंट नहीं करते.
ये भी पढ़ें