Reliance Centro Launched: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) के पार्ट रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने 27 सितंबर को अपने कस्टमर्स के लिए लाइफस्टाइल डिपार्टमेंटल स्टोर 'रिलायंस सेंट्रो' लॉन्च कर दिया. रिलायंस सेंट्रो (Reliance Centro) का पहला स्टोर दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में खुला है.
रिलायंस इस नए लाइफस्टाइल डिपार्टमेंटल स्टोर (Lifestyle Departmental Store) के जरिए देश के युवा पीढ़ी के साथ कदम मिलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फैशन की पहुंच को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. रिलायंस सेंट्रो में ग्राहकों को देश-विदेश के करीब 300 ब्रांड्स के ऑप्शन मिलेंगे. इसमें फुटवियर, कॉस्मेटिक, कपड़े, स्पोर्ट्स वियर आदि जैसे कई कैटेगरी शामिल हैं. इस स्टोर के जरिए रिलायंस देश के मिड और प्रीमियम ग्राहकों को टारगेट करने की चाह रहा है. इस स्टोर में बच्चे से लेकर बूढ़ों तक हर उम्र के लोगों के लिए सामान मिल जाएंगे.
फेस्टिव सीजन में की स्टोर की शुरुआत
रिलायंस ने इस फैशन स्टोर की शुरुआत फेस्टिव सीजन (Festive Season) के दौरान की है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को इसका फायदा मिल सके. इसके साथ ही ग्राहकों को शादी-ब्याह और अन्य खास मौके पर भी यहां शॉपिंग के अवसर मिलेंगे. यहां महिलाओं के लिए मेकअप प्रोडक्ट से लेकर लगेज सेक्शन कैटगरी को भी रखा गया है.
ग्राहकों को मिल रहा भारी डिस्काउंट
बता दें कि Reliance Centro का स्टोर कुल 75 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है. अपने लॉन्चिंग के साथ ही स्टोर में भारी डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप 3,999 रुपये की शॉपिंग करते हैं तो आपको 1,500 रुपये की छूट दी जा रही है. वहीं 4,999 रुपये की शॉपिंग पर कुल 2,000 रुपये की भारी छूट मिल रही हैं.
रिलायंस रिटेल हर दिन खोलेगा 7 नए स्टोर
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने पिछले महीने कहा था कि रिलायंस रिटेल अपने बिजनेस का विस्तार लगातार करेगी. इसके लिए कुल 9,700 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा. कंपनी कि यह योजना है कि आगे आने वाले समय में देश में हर दिन करीब 7 नए स्टोर यानी वित्त वर्ष 2022 में कुल 2,500 नए स्टोर पूरे देश में खोले जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price: दिल्ली, मुंबई से लेकर आपके शहर के पेट्रोल डीजल के ताजा रेट यहां जानें
Latest IPO: आज बाजार में दस्तक देगा सिलिकॉन रेंटल का आईपीओ, निवेश से पहले देखें कंपनी की पूरी कुंडली