Reliance Retail: रिलायंस रिटेल का इक्विटी शेयर कैपिटल घटाने का फैसला, शेयरधारकों को 1362 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से किया जाएगा भुगतान
Reliance Retail Update: शेयरों को रद्द करने के एवज में 1362 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.
Reliance Retail News: देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल लिमिटेड (Reliance Retail Limited) ने कंपनी के इक्विटी शेयर कैपिटल को घटाने का फैसला किया है. कंपनी के प्रमोटर्स और होल्डिंग कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स को छोड़कर जिन शेयरधारकों के पास रिलायंस रिटेल के शेयर हैं उसे रद्द किया जाएगा. शेयरों को 1362 रुपये के रेट पर रद्द किया जाएगा. 4 जुलाई 2023 को कंपनी के बोर्ड की बैठक हुई थी जिसमें इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.
रिलायंस रिटेल में 99.91 फीसदी हिस्सेदारी रिलायंस रिटेल वेंचर्स के पास है. जबकि 0.09 फीसदी शेयर्स दूसरे निवेशकों के पास है. रिलायंस रिटेल की पूंजी को घटाने की कवायद कंपनी एक्ट 2013 के सेक्शन 66 के तहत किया जा रहा है. हालांकि इस प्रस्ताव पर स्पेशल रिजोल्यूशन के साथ कंपनी के सदस्यों से मंजूरी लेनी होगी. इसके अलावा एनसीएलटी के मुंबई बेंच से भी प्रस्ताव पर मुहर लगवानी होगी. शेयरधारकों को इस बात का नोटिस भेजा जाएगा.
कंपनी के पूंजी घटाने के प्रोसेस के तहत जो भी शेयरहोल्डर इस फैसले से प्रभावित होंगे, जिसके शेयर को रद्द कर दिया जाएगा. इसके बदले में उन्हें 1362 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से भुगतान किया जाएगा. एक्सपर्ट्स के सुझावों के आधार पर ये वैल्यूएशन तय किया गया है. कंपनी आधिकारिक नोटिस के जरिए शेयरहोल्डरों को इस मामले से जुड़े अपडेट और जानकारियां उपलब्ध कराएगी.
रिलायंस रिटेल के इस फैसले का असर उन निवेशकों के ऊपर पड़ेगा जो अनलिस्टेड मार्केट में रिलायंस रिटेल के शेयर्स में ट्रेडिंग करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अनलिस्टेड मार्केट में रिलायंस रिटेल का स्टॉक 2700 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. रिलायंस रिटेल लिमिटेड रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी है.
आपको बता दें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी पूर्व एजीएम में रिलायंस रिटेल और जियो की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग कराने के संकेत दे चुके हैं जिससे रिलायंस के शेयरधारकों के लिए वैल्यू को अनलॉक किया जा सके.
ये भी पढ़ें