नई दिल्ली: भारी-भरकम कैश के बावजूद रिलायंस रिटेल के लिए देश के रिटेल बाजार में पैर जमाना आसान नहीं दिखता. रिलायंस रिटेल और ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह अपने बड़े कंपीटिटर का सामना कर रहा है. दूसरी ओर ये कंपीटिटर भी रिलायंस की एंट्री से सतर्क हैं उससे किसी भी कीमत पर अपना बाजार बनाने की कोशिश में है. ऐसे में रिटेल सेक्टर में एक बार फिर बड़ी प्राइस वॉर देखने के मिल सकती है.


फेस्टिवल सीजन में छिड़ेगी प्राइस वॉर


रिलायंस रिटेल इस फेस्टिवल सीजन में प्राइस वॉर छेड़ने के मूड में है. रिलायंस रिटेल अब फैशन, स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है. वह अब सिर्फ ग्रॉसरी के भरोसे इस जंग को नहीं छोड़ना चाहती है. जियो मार्ट फेस्टिवल सीजन में अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी ज्यादा डिस्काउंट दे सकती है. रिलायंस रिटेल प्राइवेट और एक्सक्लूसिव ब्रांड खास कर अपने फैशन लेबल पर बड़ा डिस्काउंट मुहैया करा सकती है. बीपीएल, केल्विनेटर और शार्प जैसे ब्रांड पर रिलायंस रिटेल छूट मुहैया करा सकती है. रिलायंस का दावा है कि मेनस्ट्रीम, इलेक्ट्रॉनिक और स्मार्टफोन के दाम भी उसके यहां कम रहेंगे.


रिलायंस भी लॉन्च करेगी सेल सीजन


रिलायंस रिटेल ने पिछले कुछ वक्त में 13 हजार करोड़ रुपये रुपये की पूंजी जुटाई है. रिलायंस रिटेल उन शहरों में रिटेल की नई कैटेगरी शुरू करेगा, जहां इसके अपने स्टोर है. उम्मीद है अगले महीने इन स्टोर में ये कैटेगरी शुरू हो जाएंगीं. इसके अलावा वह ऑनलाइन स्टोर पर भी डिस्काउंट की शुरुआत करेगी. फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डे और अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के मुकाबले यह भी अक्टूबर से दिसंबर तक बड़ा सेल सीजन चला सकती है.


रूरल मार्केट में भी अब जियो सबसे आगे, वोडाफोन-आइडिया का वर्चस्व तोड़ा


मल्टीकैप फंड्स के नियम में बदलाव: मिड कैप और स्मॉल कैप में निवेश के जोखिम को समझें