Reliance Industries Deal: एशिया और भारत के सबसे धनवान शख्स मुकेश अंबानी की कंपनियां लगातार नए-नए सौदे कर रही हैं जिससे इस समूह का दायरा और विशाल होता जा रहा है. इसी कड़ी में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने यूके की सुपरड्राई के साथ एक जॉइंट वेंचर का एलान किया है. यूके की सुपरड्राई के साथ रिलायंस रिटेल की साझेदारी में 76 फीसदी हिस्सा रिलायंस रिटेल का और 24 फीसदी हिस्सा सुपरड्राइ का होगा. रिलायंस रिटेल रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी हैं और देश में रिलायंस रिटेल का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है.


रिलायंस ब्रांड्स यूके यानी RBUK के जरिए सुपरड्राई के साथ ये जॉइंट वेंचर हुआ


रिलायंस ब्रांड्स यूके यानी RBUK के जरिए सुपरड्राई के साथ ये जॉइंट वेंचर किया गया है जो कि रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के अंतर्गत आने वाली फुली ओन्ड सब्सिडियरी है. इस सौदे के लिए RBUK कुल 40 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की रकम खर्च करने जा रही है जिनसे ये सुपरड्राई के इंटेलेक्चुल प्रॉपर्टी ऐसेट्स का अधिग्रहण करेगा. सौदे के तहत भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की अधिग्रहण क्षेत्र में रिलायंस के पास सुपरड्राई के इंटेलेक्चुल प्रॉपर्टी ऐसेट्स का स्वामित्व होगा. सुपरड्राई युनाइटेड किंगडम का एक फैशन रिटेलर है जो पिछले काफी दिनों से वित्तीय दिक्कतों को झेल रहा है और संघर्ष कर रहा है. 


रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड को जानें


रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड, रिलायंस रिटेल रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की सब्सिडियरी है जिसने साल 2007 से कारोबार शुरू किया था. फैशन और लाइफस्टाइल सेगमेंट में लग्जरी प्रीमियम ग्लोबल ब्रांड्स को बेचने के लक्ष्य के साथ रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के पास आज 905 स्टोर्स हैं और 1264 शॉप भारत में भी मौजूद हैं.


सुपरड्राई को जानें


यूके की सुपरड्राई के पास 51 देशों में 213 फिजिकल स्टोर हैं और 410 सुपरड्राई ब्रांडेड फ्रेंचाइज्ड और लाइसेंस स्टोर हैं. इनके पास 21 भाषाओं में अनुवादित 18 सुपरड्राई ब्रांडेड वेबसाइट भी हैं. सुपरड्राई के सीईओ और फाउंडर जूलियन डंकरटर्न ने इस सौदे पर कहा कि "हम अपने लॉन्ग टर्म पार्टनर रिलायंस के साथ इस आईपी समझौते की घोषणा करते हुए प्रसन्न हैं. हमारी नई पार्टनरशिप के तहत रिलायंस के साथ हमारे उत्कृष्ट मौजूदा संबंध भारतीय फैशन बाजार में एक बड़ी ताकत बनेंगे- ऐसा विश्वास है. इसका मतलब है कि हम भारत के विशाल मैदान में उतरने में सक्षम होंगे जो कि सुपरड्राई के लिए अविश्वसनीय अवसर हैं और दोनों कंपनियों का ब्रांड हमारी अब तक की सफलता में तेजी लाएगा और आगे बढ़ता रहेगा.


रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने क्या कहा


रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर दर्शन मेहता ने कहा कि "सुपरड्राई एक दशक से भी अधिक समय से भारत में शहरी ट्रेंड को परिभाषित कर रही है. रिलायंस ब्रांड्स की सुपरड्राई के साथ ये यात्रा मुनाफेदायक रही. जूलियन के नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण व्यवहार के बीच बेहद प्रतिभाशाली सुपरड्राई टीम के साथ काम करने में आनंद आया. मैं उनकी भावना के मुताबिक हमारे इस नए युग की साझेदारी के लिए उत्साह के साथ इंतजार कर रहा हूं."


ये भी पढ़ें