(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Reliance Industries: इस कंपनी का भारत में कारोबार खरीदेगी रिलायंस इंडस्ट्रीज, जानिए कितने में हुई डील
यह समझौता देश के सबसे बड़ी खुदरा कंपनी रिलायंस रिटेल को बी2बी श्रेणी में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद करेगा.
Reliance Acquire Metro Cash & Carry India: देश की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने एक और बड़ी डील की है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जर्मनी की खुदरा कंपनी मेट्रो कैश एंड कैरी (Metro Cash & Carry) के भारत में कारोबार का अधिग्रहण कर लिया है. जिसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने करीब 4,060 करोड़ रुपये (50 करोड़ यूरो) का अनुमानित समझौता किया है.
बी-2-बी श्रेणी में बनेगी इमेज
उद्योग से जुड़े सूत्रों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस समझौते में 31 थोक वितरण केंद्र (Wholesale Distribution Centres), भूमि बैंक (Land Banks) और मेट्रो कैश एंड कैरी (Metro Cash & Carry) के स्वामित्व वाली अन्य संपत्तियां भी शामिल हैं. यह समझौता देश के सबसे बड़ी खुदरा कंपनी रिलायंस रिटेल को बी2बी श्रेणी में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद करेगा.
काफी दिनों से चल रही थी चर्चा
बता दें कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और मेट्रो के बीच पिछले कुछ महीनों से चर्चा चल रही थी. जिसके बाद मेट्रो कंपनी पिछले सप्ताह जर्मनी की कंपनी रिलायंस रिटेल के प्रस्ताव पर राजी हो गई है. इस घटनाक्रम पर मेट्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज दोनों ने फ़िलहाल किसी भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे
रिलायंस इंडस्ट्रीज को दूसरी तिमाही में 13,656 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ है. जो पिछले साल की इसी तिमाही में 13,680 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी के रेवेन्यू में 33.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. जिसके साथ 2.32 लाख करोड़ रुपये रहा है.
इतना रहा मार्केट कैप
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी आरआईएल (RIL) का मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले हफ्ते 44,956.5 करोड़ रुपये बढ़कर 17,53,888.92 करोड़ रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें-