Reliance Industries Share: सरकार ने लिया ये फैसला तो रिलायंस के शेयर में आ सकती है बंपर तेजी!
Windfall Tax: विंडफॉल टैक्स लगाने के बाद से रिलायंस समेत कई तेल कंपनियों के शेयर ने अंडरपरफॉर्म किया है. लेकिन इसे वापस लेने के बाद इन कंपनियों के शेयर में तेजी आ सकती है.
Windfall Tax In India: बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बड़ी उछाल देखी जा सकती है. केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज ही नहीं बल्कि पेट्रोलियम सेक्टर की दूसरी कंपनियां ओएनजीसी और ऑयल इंडिया के शेयर में भी रौनक देखने को मिल सकता है. वजह है रेटिंग एजेंसी फिच की ये रिपोर्ट. फिच रेटिंग्स ने कहा है कि 2023 में तेल कंपनियों पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स को खत्म किया जा सकता है.
रिलायंस के शेयर में तेजी संभव!
अगर सरकार तेल कंपनियों पर लगाये जाने वाले विंडफॉल टैक्स को खत्म करती है तो इसका सबसे बड़ा फायदा रिलाययंस इंडस्ट्रीज को मिल सकता है. दरअसल एक जुलाई 2022 को जब सरकार ने विंडफॉल टैक्स लगाने का एलान किया था उस दिन रिलायंस के शेयर में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली थी. एक ट्रेडिंग सेशन में रिलायंस का शेयर 9 फीसदी नीचे जा लुढ़का था. लेकिन फिच रेटिंग के विंडफॉल टैक्स को वापस लिए जाने के अनुमान वाले खबर के चलते रिलायंस के शेयर में जोश देखने को मिल सकता है. मंगलवार को रिलायंस का शेयर 0.29 फीसदी के उछाल के साथ 2690 रुपये पर बंद हुआ है.
15 दिनों पर होती है समीक्षा
केवल रिलायंस ही वहीं चेन्नई पेट्रोलियम, मैंगलोर रिफाइनरी, ओएनजीसी और ऑयल इंडिया के शेयर में भी तेजी देखने को मिल सकती है. दरअसल सरकार ने देश की ऑयल रिफानिंग और मार्केटिंग कंपनियों को पेट्रोल डीजल और एटीएफ के निर्यात से हो रहे बड़े फायदे के मद्देनजर विंडफॉल टैक्स ( Windfall Tax) लगा दिया था. तो घरेलू कच्चे तेल पर भी विंडफॉल टैक्स लगा दिया था. हर 15 दिनों पर समीक्षा की जाती है. सरकार ने बाद में पेट्रोल के एक्सपोर्ट पर टैक्स के प्रावधान को खत्म कर दिया था. अब माना जा रहा है कि कच्चे तेल के दामों में बड़ी गिरावट के बाद क्रूड ऑयल पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स से लेकर डीजल के एक्सपोर्ट पर लगने वाले एक्सपोर्ट टैक्स को खत्म किया जा सकता है.
हाल ही में घटा विंडफॉल टैक्स
एक दिसंबर को सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को 10,200 रुपये से घटाकर 4900 रुपये प्रति टन तो डीजल पर लगने वाले एक्सपोर्ट टैक्स को 10.50 रुपये से घटाकर 8 रुपये प्रति लीटर कर दिया था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
Budget 2023: क्या टैक्स फ्री होगा बैंकों में 5 लाख रुपये तक का FD?