Stock Market Closing On 29 August 2024: बजाज ट्विंस और रिलायंस के शेयर में शानदार तेजी की बदौलत भारी उतार चढ़ाव देखने के बाद भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. इससे पहले दिन के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा था. एफएमसीजी, एनर्जी और आईटी शेयरों में खरीदारी से भी बाजार को सपोर्ट मिला है. आज बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 350 अंकों की उछाल के साथ 82,134 अंकों पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 99.60 अंकों की तेजी के साथ 25,152 अंकों पर बंद हुआ है. 


चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 


सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 स्टॉक्स तेजी के साथ तो 9 शेयर गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 29 स्टॉक्स तेजी के साथ, 20 गिरकर और एक शेयर फ्लैट बंद हुआ. रिलायंस ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का एलान किया है जिसे लेकर 5 सितंबर को कंपनी के बोर्ड की बैठक होगी. इस खबर के चलते रिलायंस का स्टॉक 1.64 फीसदी के उछाल के साथ 3045 रुपये पर बंद हुआ है. इसके अलावा टाटा मोटर्स 3.57 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.57 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.41 फीसदी, एचसीएल टेक 1.72 फीसदी, आईटीसी 1.66 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.39 फीसदी, मारुति 0.83 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज हुआ है. जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.11 फीसदी, सन फार्मा 0.82 फीसदी, जेएसडब्ल्यु 0.73 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.68 फीसदी, टाटा स्टील 0.46 फीसदी, इंफोसिस 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


मार्केट कैप में गिरावट 


शेयर बाजार में शानदार तेजी के बावजूद मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक्स में गिरावट के चलते मार्केट कैप में मामूली गिरावट को देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 462.66 लाख करोड़ पर क्लोज हुआ है  जो पिछले सत्र में 463.03 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. आज के सत्र में मार्केट कैप में 37,000 करोड़ रुपये की कमी आई है.  


सेक्टरोल अपडेट


आज के ट्रेड में एफएमसीजी, एनर्जी, ऑटो, आईटी, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इंफ्रा स्टॉक्स में शानदार तेजी देखी देखने को मिली है. जबकि हेल्थखेयर, फार्मा, मेटल्स, रियल एस्टेट स्टॉक्स गिरकर बंद हुए. आज के सत्र में मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक्स में भी गिरावट देखने को मिली है.  


ये भी पढ़ें 


Reliance AGM Announcement: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 35 लाख शेयरधारकों को सौगात, देगी 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर