Most Valued Indian Companies: भारत के शीर्ष ब्रांड्स की लिस्ट में रिलायंस का दबदबा कायम है. रिलायंस और जियो ने देश के सबसे वैल्यूएबल ब्रांड्स की लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह बनाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस लिस्ट को विश्व की बड़ी ब्रांड कंसल्टेंसी कंपनी इंटरब्रांड (Interbrand) ने जारी किया है. कंपनी ने टॉप 50 सबसे वैल्यूएबल ब्रांडों की लिस्ट को जारी किया है. भारत के टॉप ब्रांड की बात करें तो यह है टाटा कंसल्टेंसी सर्विस यानी TCS. टीसीएस की 1,09,576 करोड़ रुपये आंकी गई है.
जानिए टॉप-10 भारतीय ब्रांड्स के नाम और वैल्यू
वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रिलायंस का नाम है जिसकी कुल वैल्यू 653,208 करोड़ रुपये आंकी गई है. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंफोसिस का नाम आता है. इसकी कंपनी की कुल मार्केट वैल्यू 533,238 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस लिस्ट में एचडीएफसी बैंक का नाम चौथे स्थान पर है. कंपनी की कुल वैल्यू 502,910 करोड़ रुपये आंकी गई है. वहीं रिलायंस की एक और ब्रांड जियो ने भी बड़ी छलांग लगाते हुए इस लिस्ट में टॉप 5 में अपना स्थान बनाया है. कंपनी की कुल वैल्यूएशन 490,273 करोड़ रुपये आंकी गई है. वहीं इस लिस्ट में 6वें स्थान पर भारतीय एयरटेल का नाम है जिसकी कुल वैल्यू 465,535 करोड़ रुपये है.
इस लिस्ट में एलआईसी का नाम भी शामिल है और वह 7वें स्थान पर है. इस फाइनेंशियल सर्विस कंपनी की कुल कीमत 337,920 करोड़ रुपये है. वहीं महिंद्रा का नाम इस लिस्ट में 311,364 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन के साथ इस लिस्ट में 8वें स्थान पर है. वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम भी टॉप 10 ब्रांड्स की सूची में शामिल है और इसकी कुल वैल्यूएशन 300,552 करोड़ रुपये है. वहीं टॉप-10 की लिस्ट में आखिरी पायदान पर आईसीआईसीआई बैंक का नाम आता है. इस ब्रांड की कुल वैल्यू 259,153 करोड़ रुपये आंकी गई है.
टॉप 50 कंपनियों की कुल वैल्यूएशन 100 अरब डॉलर के है पार
इंटरब्रांड के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि भारत की टॉप-50 बड़ी कंपनियों का मार्केट वैल्यूएशन 100 अरब डॉलर से अधिक का है. वहीं टॉप-3 कंपनियों यानी टीसीएस, रिलायंस और इंफोसिस की कुल ब्रांड वैल्यू कुल टॉप-10 कंपनियों के 46 फीसदी हिस्से के बराबर है. वहीं टॉप 10 कंपनियों की ब्रांड वैल्यू की बात करें तो इसकी कुल वैल्यूएशन लिस्ट में शामिल टॉप-40 ब्रांड के संयुक्त वैल्यू के बराबर है.
इन कंपनियों का नाम टॉप-50 ब्रांड्स की लिस्ट में हैं शामिल
इंटरब्रांड के द्वारा जारी किए गए लिस्ट के मुताबिक टीसीएस, एलआईसी, महिंद्रा के अलावा अडानी समूह, आईटीसी, बजाज ऑटो, अमूल, डाबर, पतंजलि और ब्रिटेनिया जैसे कई पॉपुलर ब्रांड्स का नाम टॉप-50 ब्रांड्स की लिस्ट में शामिल है.
ये भी पढ़ें-