SWAMIH Fund: ग्रेटर नोएडा के पंचशील ग्रीन 2 हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में घर बुक कराने वाले राहत की सांस ले रहे हैं. पंचशील ग्रीन 2 हाउसिंग प्रोजेक्ट के फेज 2 का काम पूरा कर लिया गया है और घर खरीदारों को घर की चाबी भी सौंप दी गई है. वित्त मंत्रालय ने स्वीट कर ये जानकारी दी है. इस प्रोजेक्ट को सरकार द्वारा बनाये गए स्वामिह फंड यानि (Special Window for Affordable & Mid-Income Housing Fund) से तैयार किया गया है. 


पंचशील ग्रीन के होमबायर्स को मिली घर की चाबी
ग्रेटर नोएडा के पंचशील ग्रीन का फेज 2 साल 2012 में लॉन्च किया गया था. जिसमें 4 टॉवरों में 760 घरों के यूनिट्स और विला थे. करीब 10 सालों से होमबायर्स घर के पजेशन का इंतजार कर रहे थे. नगदी की कमी के चलते ये प्रोजेक्ट अधर में लटक गया था. लेकिन केंद्र सरकार के स्वामिह फंड से प्रोजेक्ट को रिवाईव किया गया. जिससे 750 से ज्यादा होमबायर्स को राहत मिली. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के दौरान 600 लोगों को सीदा रोजगार मिला. स्वामिह फंड से केवल 8 महीने में इस प्रोजेक्ट के काम को पूरा कर लिया गया. ग्रेटर नोएडा में स्वामिह फंड से पूरा किये जाने वाला ये पहला हाउसिंग प्रोजेक्ट है. भारतीय स्टेट बैंक के एमडी अश्विनी किमार तिवारी और एसबीआई कैपवेंचर्स के एमडी सुरेश कोजीकोटे ने होमबायर्स को घरों की चाबी दी.  






2020 में सरकार ने SWAMIH Fund किया लॉन्च
केंद्र सरकार ने नवंबर 2020 में रियल एस्टेट क्षेत्र में अटकी पड़ी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में मदद देने के इरादे से 25,000 करोड़ रुपये के साइज का स्वामिह  फंड (Special Window for Affordable & Mid-Income Housing Fund) तैयार किया था. अफोर्डेबल और मध्यम-आय वर्ग आवासीय परियोजनाओं के लिए इस निवेश कोष से देश भर में 1,500 से अधिक अटकी हुई हाउसिंग प्रोजेक्ट्स  का काम पूरा किया जाना है. इनमें 4.58 लाख रेसिडेंशियल फ्लैट्स का निर्माण होना है. SWAMIH Fund से 12 महीनों में 4000 से ज्यादा फ्लैट्स का निर्माण पूरा किया जा चुका है. और अगले 4 से 5 सालों में हर साल 10,000 अटके हुए हाउसिंग प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य है.  


होमबायर्स को राहत
24,151 करोड़ रुपये के SWAMIH Fund से 252 हाउसिंग प्रोजेक्टस को पूरा किया जाना है जिससे 1,47,378 होमबायर्स को राहत मिलेगी.  


यह भी पढ़ें


Crude Oil Price Hike: रूस यूक्रेन के बीच बातचीत बेनतीजा रहने के चलते फिर कच्चे तेल के दामों में लगी आग, 111 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा क्रूड ऑयल


31st March Deadline: 31 मार्च से पहले निपटा लें टैक्स और निवेश से जुड़े ये जरुरी काम, वर्ना बढ़ेगी मुश्किल!