Petrol Price Hike: दिवाली पर पेट्रोल के दाम 5 रुपये घटाकर सरकार ने जो दी थी राहत, उसे 9 दिनों में ले लिया वापस!
Petrol Diesel Price Hike: 9 दिनों में पेट्रोल 5.60 रुपये महंगा हो चुका है. यानि पिछली दिवाली पर जो राहत दी गई थी उसे वापस ले लिया गया है.
Petrol Diesel Price Hike: 22 मार्च से केंद्र सरकार ने सरकारी तेल कंपनियों को पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाने की खुली छूट दे दी, तब से लेकर बीते नौ दिनों में पेट्रोल और डीजल 5.60 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है. यानि सरकार ने 4 नवंबर 2021 को दिवाली के दिन जो पेट्रोल के दामों में 5 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी में जो कटौती की थी वो खत्म हो चुका है. यानि तब महंगे पेट्रोल से जो सरकार ने आम लोगों को राहत दी थी उसे दाम बढ़ाकर वापस ले लिया गया है.
दरअसल 4 नवंबर को दिवाली के दिन मोदी सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये की कटौती करने का ऐलान किया था. तब केंद्र सरकार पेट्रोल पर 32.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूलती थी. लेकिन एक्साइज ड्यूटी घटाने के फैसले के बाद पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी घटकर 27.90 रुपये और डीजल पर घटकर 21.80 रुपये रह गया.
लेकिन बीते 9 दिनों में पेट्रोल डीजल के दामों में 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी आ चुकी है. जाहिर है बीते साल दिवाली पर पेट्रोल के दामों में जो राहत दी गई थी वो अब बेमानी हो चुका है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.01 रुपये तो डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 115.88 रुपये तो डीजल 96.76 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है जो देश में सबसे ज्यादा है.
ये भी पढ़ें
हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिल और स्कूटर होंगे महंगे, जानें कितने और कब से बढ़ेंगे दाम