Renault India To Hike Prices: नए साल में कार खरीदने वालों पर दोहरी मार, महंगे कार लोन के साथ गाड़ियां भी होंगी महंगी!
Renault India: नए साल से रेनॉल्ट इंडिया गाड़ियां के दाम बढ़ाने जा रही है. एक तरफ कार लोन महंगा होने जा रहा तो कारें भी महंगी होने वाली है.
![Renault India To Hike Prices: नए साल में कार खरीदने वालों पर दोहरी मार, महंगे कार लोन के साथ गाड़ियां भी होंगी महंगी! Renault India To Hike Prices From January 2023 To Offset Input Cost Renault India To Hike Prices: नए साल में कार खरीदने वालों पर दोहरी मार, महंगे कार लोन के साथ गाड़ियां भी होंगी महंगी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/12/c4dac4b7ae03505ecd99b71303aa47371668266737551456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Renault Hikes Car Prices: एक तरफ आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने (RBI Repo Rate Hike) के बाद कार लोन ( Car Loan) का महंगा होना तय है उसपर ऑटोमोबाइल कंपनियां कारों के दाम बढ़ाती जा रही हैं. मारुति सुजुकी के बाद फ्रांस की कार कंपनी Renault India ने भी नए साल 2023 में अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का एलान किया है. कंपनी ने कहा कि लागत में बढ़ोतरी के प्रभाव को कम करने के लिए वो अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने जा रही है. हालांकि दामों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी इसका कंपनी ने खुलासा नहीं किया है.
Renault India ने बयान जारी कर रहा है कि कमोडिटी के दामों में लगातार उछाल के चलते इनपुट कॉस्ट बढ़ा है. साथ ही एक्सचेंज रेट में उतार-चढ़ाव के साथ महंगाई के अलावा रेग्युलेटरी बाध्यता के चलते कंपनी को गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है. रेनॉल्ट इंडिया Kiger, Triber और Kwid नाम से गाड़ियां बेचती है. कंपनी ने कहा कि भारतीय बाजार उसके लिए बहुत मायने रखता है. और आने वाले दिनों में कंपनी भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज में कई नए इंनोवेशन लेकर आ रही है.
रेनॉल्ट इंडिया से पहले मारुति सुजुकी भी अपने गाड़ियों के दाम जनवरी 2023 से बढ़ाने का एलान कर चुकी है. हालांकि कंपनी ने फिलहाल ये नहीं बताया है कि दामों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी और किस तारीख से बढ़ी कीमतें लागू होंगी. मारुति सुजुकी के अलावा टाटा मोटर्स ने भी पैसेंजर गाड़ियों के दाम बढ़ाने के संकेत दिए हैं.
दरअसल एक अप्रैल 2023 से नया एमीशन नॉर्म्स लागू होने जा रहा है जिसके बाद उसे पूरा करने के लिए कंपनियों की लागत बढ़ जाएगी. यही वजह है कि रेनॉल्ट इंडिया से लेकर टाटा मोटर्स अपने पैसेंजर गाड़ियों के दाम बढ़ाने की तैयारी में है. नए एमिशन नॉर्म्स के तहत बीएस 6 स्टेज 2 के नियमों को पूरा नहीं करने वाली गाड़ियों की सेल्स को बंद कर दिया जाएगा. नई गाड़ियां फ्यूल एफिशिएंट होंगी और जिससे CO2 उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)