Rent Payment Through PhonePe App: बढ़ते डिजिटाइजेशन (Digitalisation) के साथ ही लोग आजकल डिजिटल पेमेंट (Digital Payment Options) की सुविधा का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं. आजकल लोग कैश रखने के बजाय हर चीज का पेमेंट डिजिटल माध्यम से करने लगे हैं. आजकल लोग घर के किराए के लिए भी  नो ब्रोकर (Nobroker), रेड जिराफ (RedGirraffe), पेटीएम (Paytm) आदि जैसे कई तरह के ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. इन सभी ऐप्स के अलावा आप यूपीआई डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे (PhonePe) के जरिए भी अपने क्रेडिट कार्ड से अपना मकान का किराया दे सकते हैं. PhonePe ऐप पर क्रेडिट कार्ड के जरिए मकान के कियाया आप मंथली बेसिस पर कर सकते हैं.


कस्टमर्स को देना होगा 1.5% एक्स्ट्रा चार्ज
आपको बता दें कि जिन कस्टमर्स को फोन पे के जरिए रेंट पेमेंट पर ग्राहकों को 1.5% का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा, लेकिन इस चार्ज के भुगतान के साथ ही आपको कई तरह के रिवॉर्ड पॉइंट्स का फायदा होता है. अगर किसी व्यक्ति को 20,000 रुपये का रेट क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन पे ऐप पर देना है तो ऐसे में उसे 20,000 रुपये के लिए 20,300 रुपये देना होगा. इसमें 20,000 रुपये रेंट और 300 बतौर सर्विस चार्ज देना होगा.


क्रेडिट कार्ड से रेंट देने पर मिलेगा यह फायदा



  • क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर आपको इसका बिल पेमेंट करने के लिए 40 से 50 दिन का एक्स्ट्रा टाइम मिलेगा.

  • इन पैसों को आप एफडी के रूप में जमा करके इस पर ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं.

  • इस बिल को आप बाद में EMI में बदल करके बाद में पेमेंट कर सकते हैं.

  • रेंट पेमेंट (Rent Payment) करने पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स या कैशबैक का फायदा मिलता है.


PhonePe ऐप पर रेंट पेमेंट का प्रोसेस-
1. इसके लिए आप Phone Pe को ओपन करें.
2. इसके बाद यहां आप Recharge & Pay Bills ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. इसके बाद Utilities पर क्लिक करके Rent Payment को चुनें.
4. फिर यहां 4 ऑप्शन दिखेगा जिसमें Home या Shop Rent, Society Maintenance, Broker Payment और Property Deposit ऑप्शन दिखेगा.
5. अपनी जरूरत के अनुसार ऑप्शन का चुनाव करें.
6. अगर घर का किराया देना है तो Home Rent पर क्लिक करके आप मकान मालिक का बैंक डिटेल्स ओपन करें.
7. इसके बाद क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करके पेमेंट कर दें.
8. इसके बाद किराए का पेमेंट फोन पे के जरिए हो जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Mother Dairy Price Hike: अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दिया कस्टमर्स को झटका! बढ़ाए दूध के दाम, जानें नए रेट्स


PM Awas Yojana: साल 2022-23 के ग्रामीण क्षेत्र की पीएम आवास योजना की लिस्ट जारी! इस तरह चेक करें अपना नाम