Renting Flats in Bengaluru: किसी भी बड़े शहर में किराए का घर तलाशना बेहद मुश्किल काम है. मकान मालिक किरायेदार से कई बार ऐसे सवाल पूछते हैं जिसका जवाब देना कई बार उनके लिए मुश्किल हो जाता है. ज्यादातर मकान मालिक किरायेदारों के बैकग्राउंड को चेक करने के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card) आदि जैसे दस्तावेज मांगते है, मगर आईटी सिटी बेंगलुरु (Bengaluru) में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां मकान मालिक ने अपने किरायदार से उसके LinkedIn प्रोफाइल की मांग की है.
यूजर ने शेयर किया अनुभव-
मकान मालिक की इस अजीब डिमांड के बारे में ट्विटर पर जानकारी शेयर करते हुए गौतम नाम के यूजर ने वाट्सऐप चैट की स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि 12वें दिन घर की खोज करते हुए मकान मालिक ने यह डिमांड की. यूजर के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे. इस ट्वीट को 1.5 लाख बार से ज्यादा देखा जा चुका है. गौतम के इस अनुभव पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपना अनुभव शेयर किया है. बाद में यूजर ने बताया कि अपनी LinkedIn प्रोफाइल शेयर करने के बाद भी उन्हें यह घर नहीं मिल सका.
यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
एक सोशल मीडिया यूजर ने रिएक्शन देते हुए लिखा है गनीमत है कि उन लोगों ने CV की मांग नहीं की. एक यूजर ने लिखा कि बेंगलुरु में जॉब क्रैक करने के बाद आपको मकान पाने के लिए हाउस इंटरव्यू देना होगा. इसके साथ ही कई यूजर्स ने इसी तरह के अनुभवों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि बेंगलुरु में घर ढूंढना बहुत मुश्किल होता जा रहा है. मकान मालिक लोगों से कई तरह के सवाल पूछने के बाद भी उन्हें किराए पर घर नहीं देते हैं.
मेट्रो शहरों में लगातार बढ़ रहा घरों का किराया
एनारॉक (Anarock) की रिपोर्ट के अनुसार देश के टॉप-7 शहरों में रेट के दामों में पिछले तीन सालों में यानी 2019 से लेकर 2022 के बीच में 23 फीसदी तक की इजाफा दर्ज किया गया है. एनारॉक ग्रुप के मालिक अनुज पूरी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद वर्क फ्रॉम होम कल्चर में कमी आने के बाद साल 2023 में लगातार घरों के किराए में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. नोएडा (Noida), हैदराबाद (Hyderabad), दिल्ली (Delhi), गुरुग्राम (Gurugram), मुंबई (Mumbai), बेंगलुरु (Bengaluru) और पुणे (Pune) जैसे शहरों में लगातार किराए में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
भारत की विकास दर पर Samsung ने दिया बड़ा बयान, कहा-'विश्व के लिए भारत बनेगा ग्रोथ इंजन'