SpiceJet और Air India ने पेश किया धमाकेदार ऑफर, ट्रेन से भी कम कीमत पर मिल रहा फ्लाइट टिकट!
Republic Day Flight Ticket Offer: SpiceJet और Air India फ्लाइट टिकट पर अच्छी छूट दे रहे हैं, जो कुछ ट्रेनों के किराए से भी कम है.
![SpiceJet और Air India ने पेश किया धमाकेदार ऑफर, ट्रेन से भी कम कीमत पर मिल रहा फ्लाइट टिकट! Republic Day Flight Ticket Offer SpiceJet and Air India give big discount on flight tickets SpiceJet और Air India ने पेश किया धमाकेदार ऑफर, ट्रेन से भी कम कीमत पर मिल रहा फ्लाइट टिकट!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/24/44d346467ae92d25772b2929f3f5c0bb1674546291535666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Republic Day Flight Ticket Offer: देश के टॉप एयलाइंस में से दो कंपनियों ने यात्रियों के फ्लाइट टिकट पर शानदार ऑफर पेश किया है. SpiceJet और Air India डोमेस्टिक फ्लाइट पर जबरदस्त छूट पेश कर रहे हैं. टाटा ग्रुप की एयरलाइंस एयर इंडिया ने इस साल की सबसे सस्ती कीमत वाली टिकट पेश की है और यह छूट इकोनॉमी क्लास के टिकट पर दे रहा है. टिकट छूट की लिस्ट में 49 से ज्यादा शहरों को जोड़ा गया है. Air India केवल 1705 रुपये की शुरुआती कीमत पर हवाई सफर ऑफर कर रही है.
दूसरी ओर SpiceJet ने रिपब्लिक डे टिकट सेल ऑफर की घोषणा की है. एयरलाइंस डोमेस्टिक फ्लाइट पर 26 फीसदी छूट दे रही है. आप इस छूट के साथ 1126 रुपये की शुरुआती कीमत में फ्लाइट टिकट बुक करा सकते हैं. यह फ्लाइट टिकट कुछ ट्रेन के फर्स्ट और सेकेंड क्लास के टिकट से भी कम प्राइस में है. फ्लाइट टिकट पर यह ऑफर 24 जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2023 तक है.
कबतक करा सकते हैं बुकिंग
Air India की ओर से पेश किए गए 49 प्लस डेस्टिनेशन के लिए टिकट छूट के तहत यात्री 30 सितंबर तक यात्रा करा सकते हैं. वहीं स्पाइसजेट की बात करें तो 24 से 29 जनवरी, 2023 तक टिकट की बुकिंग कराकर 30 सितंबर तक यात्रा कर सकते हैं.
कहां पर करा सकते हैं टिकट की बुकिंग
अगर आप इन दोनों एयरलाइंस की मदद से डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए टिकट की बुकिंग करते हैं तो आप एयर इंडिया की वेबसाइट airindia.in पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. वहीं स्पाइसजेट की वेबसाइट spicejet.com पर जाकर बुकिंग कराई जा सकती है. स्पाइसजेट ने कहा है कि यह ऑफर केवल अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही दिया जा रहा है.
अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों पर बुकिंग कराकर आप अपने खर्च को कम कर सकते हैं. आप ट्रेन के खर्च में फ्लाइट के माध्यम से इन जगहों पर जल्द पहुंच सकते हैं.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)