RBI ने इन 2 बैंकों के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, ग्राहक अपने खाते से नहीं निकाल पाएंगे पैसा!
RBI News: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने इन 2 सहकारी बैंकों पर प्रतिबंध लगाया है, जिसका सीधा असर बैंक के ग्राहकों पर पड़ेगा.

RBI News: अगर आप भी बैंक में खाता रखते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने इन 2 सहकारी बैंकों पर प्रतिबंध लगाया है, जिसका सीधा असर बैंक के ग्राहकों पर पड़ेगा. आरबीआई की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के बाद ग्राहक अपने खाते से पैसा नहीं निकाल पाएंगे.
किन बैंकों पर लगा है प्रतिबंध
आपको बता दें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कर्नाटक के श्री मल्लिकार्जुन पटाना सहकारी बैंक नियमित और महाराष्ट्र के नासिक जिला गिरना सहकारी बैंक पर उनकी बिगड़ती वित्तीय स्थिति को देखते हुए प्रतिबंध लगा दिया है. इसके तहत दोनों बैंकों के ग्राहक अपने खातों से पैसा नहीं निकाल सकेंगे.
6 महीने के लिए लगाया गया है प्रतिबंध
केंद्रीय बैंक ने दो अलग-अलग बयान में कहा कि श्री मल्लिकार्जुन पटाना सहकारी बैंक, मस्की और नासिक जिला गिरना सहकारी बैंक पर प्रतिबंध छह महीने के लिये प्रभाव में रहेगा. रिजर्व बैंक ने नासिक जिला गिरना सहकारी बैंक के बारे में कहा कि 99.87 फीसदी जमाकर्ता जमा बीमा और कर्ज गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) बीमा योजना के दायरे में हैं.
बचत या चालू खाते से नहीं निकाल सकेंगे पैसा
आपको बता दें श्री मल्लिकार्जुन पटाना सहकारी बैंक के 99.53 फीसदी जमाकर्ता भी डीआईसीजीसी बीमा योजना के दायरे में हैं. केंद्रीय बैंक ने कर्नाटक स्थित बैंक के बारे में कहा है कि बैंक की मौजूदा नकदी की स्थिति को देखते हुए सभी बचत बैंक या चालू खातों या जमाकर्ता के किसी अन्य खाते में कुल शेष राशि से कोई भी रकम निकालने की अनुमति नहीं दी जा सकती है, लेकिन जमा को लेकर कर्ज को समायोजित करने की अनुमति है.
नहीं दे सकेंगे कोई भी लोन
आरबीआई ने जानकारी दी है कि इसी प्रकार की शर्त महाराष्ट्र स्थित बैंक पर लगायी गयी है. पाबंदियों के मद्देनजर दोनों बैंक रिजर्व बैंक की पूर्व-मंजूरी के बिना कोई नया कर्ज नहीं दे सकते और न ही किसी भी तरह के नए लोन देने की परमिशन है. साथ ही उन्हें कोई निवेश करने की भी अनुमति नहीं होगी. वे कोई भी दायित्व नहीं ले सकते हैं, जिसमें उधार लेना और नई जमा की स्वीकृति शामिल है. केंद्रीय बैंक ने कहा कि दोनों बैंक अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार होने तक प्रतिबंधों के साथ बैंक का कामकाज जारी रखेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

