RBI Gold Reserve: सोने पर उमड़ा रिजर्व बैंक का प्यार, 5 साल में 40 फीसदी बढ़ा भंडार
RBI Gold Buying: दुनिया के सारे केंद्रीय बैंक सोने का भंडार तैयार करते हैं, लेकिन रिजर्व बैंक पीली धातु पर कुछ ज्यादा ही भरोसा करता है. इस कारण सोने की खरीदारी अभी बढ़ी हुई है...
![RBI Gold Reserve: सोने पर उमड़ा रिजर्व बैंक का प्यार, 5 साल में 40 फीसदी बढ़ा भंडार Reserve Bank of India Gold Reserve at new high increases by 40 per cent in 5 years RBI Gold Reserve: सोने पर उमड़ा रिजर्व बैंक का प्यार, 5 साल में 40 फीसदी बढ़ा भंडार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/60da6dcbd3babd54deffabf027a416ac1686207846948685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोना (Gold) भारतीयों को पुराने समय से काफी पसंद है. यह भारतीयों के लिए निवेश और बचत का पांरपरिक माध्यम रहा है. सोना पसंद करने के मामले में आरबीआई (RBI) भी भारतीयों से पीछे नहीं है. ताजा आंकड़े बताते हैं कि पिछले कुछ सालों के दौरान रिजर्व बैंक ने सोने की काफी तेजी से खरीदारी की है, जिससे उसका सोने का भंडार (RBI Gold Reserve) बढ़ा है.
सोने से आरबीआई को मिल रही मदद
ईटी की एक खबर के अनुसार, रिजर्व बैंक ने कुछ समय के अंतराल के बाद 5 साल पहले सोने की खरीदारी वापस शुरू की थी और पिछले पांच साल में सेंट्रल बैंक का सोने का भंडार 40 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. इससे पता चलता है कि सोना महंगाई के खिलाफ बचाव का माध्यम बनकर उभरा है. इतना ही नहीं बल्कि पीली धातु ने रिजर्व बैंक को डॉलर पर निर्भरता कम करने में भी मदद की है.
इतना हुआ सोने का भंडार
रिजर्व बैंक सोने के मामले में अन्य सेंट्रल बैंकों से बिलकुल अलग रुख रखता है. अन्य सेंट्रल बैंक जरूरत पड़ने पर सोने को बेचते भी हैं, लेकिन आरबीआई ऐसा कभी नहीं करता है. आरबीआई के ताजा आंकड़ों के अनुसार, उसका सोने का भंडार दिसंबर 2017 में 17.9 मिलियन ट्रॉय औंस था, जो बढ़कर अप्रैल 2023 में 25.55 मिलियन ट्रॉय औंस हो गया. इसका मतलब हुआ कि अभी रिजर्व बैंक के पास 795 मीट्रिक टन सोने का भंडार है.
सभी सेंट्रल बैंक खरीद रहे हैं सोना
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) की एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो हालिया महीनों में दुनिया के लगभग सभी सेंट्रल बैंकों ने सोने की खरीदारी तेज कर दी है. साल 2023 के दौरान जनवरी महीने से लेकर अप्रैल महीने तक सभी सेंट्रल बैंकों ने मिलाकर 228 टन सोने की खरीदारी की है. इससे पता चलता है कि दुनिया भर में बढ़ रही अनिश्चितता के दौर में तमाम सेंट्रल बैंक सोने पर भरोसा कर रहे हैं.
इस तरह से आरबीआई ने रखा है सोना
बात रिजर्व बैंक के स्वर्ण भंडार की करें तो 794.64 मीट्रिक टन के कुल भंडार में 56.32 मीट्रिक टन गोल्ड डिपॉजिट भी शामिल है. रिजर्व बैंक ने बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट के पास सेफ कस्टडी में 437.22 मीट्रिक टन सोना रखा हुआ है. वहीं घरेलू स्तर पर 301.10 मीट्रिक टन सोना रखा हुआ है. वैल्यू के लिहाज से कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी अभी बढ़कर 7.81 फीसदी हो गई है, जो सितंबर 2022 में 7.06 फीसदी थी.
ये भी पढ़ें: कम होगी लोन की EMI, जेब में बचेंगे ज्यादा पैसे, RBI ने किया ये बड़ा ऐलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)