RBI ने सेंट्रल बैंक पर लगाया लाखों का जुर्माना, जल्दी से चेक करें कहीं आपका भी तो नहीं है खाता
RBI Penalty on Banks: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सेंट्रल बैंक पर लाखों का जुर्माना लगाया है. अगर आपका भी इस बैंक में खाता है तो जान लें कि बैंक पर क्यों और कितने रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
RBI Penalty on Banks: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सेंट्रल बैंक पर लाखों का जुर्माना लगाया है. अगर आपका भी इस बैंक में खाता है तो जान लें कि बैंक पर क्यों और कितने रुपये का जुर्माना लगाया गया है. बता दें आरबीआई ने ग्राहकों के हितों की सुरक्षा से जुड़े नियमों के उल्लंघन को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर 36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
RBI ने जारी किया बयान
आरबीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘बैंक पर यह कार्रवाई नियामकीय अनुपालन में कमी के आधार पर की गयी है...’’ बैंक से मिले जवाब के आधार पर उस पर कार्रवाई की गई है.
36 लाख का लगा जुर्माना
रिजर्व बैंक ने 18 अप्रैल, 2022 के इस आदेश में ग्राहकों के हितों की सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर सेंट्रल बैंक पर 36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया.
पहले भी आरबीआई कई बैंक पर लगा चुका है जुर्माना
आपको बता दें इससे पहले भी रिजर्व बैंक कुछ बैंकों पर जुर्माना लगा चुका है. फलटन स्थित यशवंत कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर आय, संपत्ति वर्गीकरण, प्रावधान और अन्य संबंधित मुद्दों पर उसके निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के लिए दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
इस बैंक पर लगा 2 लाख का जुर्माना
इसके अलावा एक अन्य बयान में केंद्रीय बैंक ने इसी तरह के मामले में मुंबई के कोकन मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
कोलकाता के बैंक पर भी लगा जुर्माना
आरबीआई ने एक अन्य नियामकीय सूचना में कहा कि उसने कोलकाता स्थित समता कोऑपरेटिव डेवेलपमेंट बैंक लिमिटेड पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
यह भी पढ़ें:
Tata Motors Hike Prices: लोगों को लगेगा महंगाई का एक और झटका! टाटा मोटर्स ने बढ़ाए गाड़ियों के दाम