RBI MPC Meet Today: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की मौद्रिक समीक्षा नीति की बैठक (Monetary Policy Meeting) 6 जून को शुरू हुई थी. आज यानी 8 जून को आरबीआई बैठक के फैसलों की घोषणा करेगा. एक्सपर्ट का मानना है कि आज बैठक के नतीजों के बाद में लोन की दरों में और इजाफा हो जाएगा. इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा. 


आज महंगा हो जाएगा लोन
आपको बता दें एक बार फिर से लोन महंगा हो सकता है. इससे पहले मई में भी आरबीआई ने अचानक बैठक करके नीतिगत दरों में ब्याज बढ़ा दिया था, जिसके बाद सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक ने भी लोन की दरों में इजाफा कर दिया था. 


कितना हो सकता है इजाफा?
RBI की मौद्रिक नीति समीक्षा में आधार दरें बढ़ने के संकेत हैं. उम्‍मीद की जा रही है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रेपो रेट्स में 0.25 से 0.50 फीसदी तक का इजाफा कर सकता है. 


गवर्नर पहले दे चुके हैं संकेत
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) की तरफ से पहले ही ऐसे संकेत द‍िए जा चुके हैं कि नीतिगत ब्याज दर में बढ़ोतरी की जा सकती है, लेकिन कितना इजाफा होगा इस बारे में आज जानकारी मिल जाएगी. 


पिछली बैठक में भी बढ़ाए थे रेट्स
केंद्रीय बैंक ने पिछले महीने बिना तय कार्यक्रम के हुई मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में रेपो दर में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. आरबीआई ने 4 मई को मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक के बाद अचानक रेपो रेट को 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.40 फीसदी और कैश रिजर्व रेशियो ( Cash Reserve Ratio) को 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4 फीसदी से 4.50 फीसदी कर दिया था.


महंगाई भी चरम पर
खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल में लगातार सातवें महीने बढ़ते हुए आठ साल के उच्चतम स्तर 7.79 फीसदी पर पहुंच गई है. इसकी मुख्य वजह यूक्रेन-रूस युद्ध के चलते ईंधन सहित जिंस कीमतों में बढ़ोतरी है. थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति 13 महीने से दो अंक में बनी हुई है और अप्रैल में यह 15.08 फीसदी के रिकॉर्ड उच्चस्तर को छू गई.


यह भी पढ़ें:
Ladli Yojana: बड़ी खुशखबरी! सरकार दे रही पूरे 5000 रुपये, जानें किस राज्य की बेटियों को मिलेगा फायदा?


नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खबर, श्रम मंत्रालय ने दी ये जरूरी जानकारी, क्या आपको मिल रहा 1,55,000 रुपये?