RBI: बाजार में जारी गिरावट के बीच विदेशी निवेशकों ने निकाले पैसे, 1.763 अरब डॉलर की आई गिरावट
Foreign Exchange Reserves: शेयर मार्केट में इस हफ्ते लगातार गिरावट देखने को मिली है. इस गिरावट के बीच विदेशी निवेशकों ने बाजार से पैसा निकाला है-
Foreign Exchange Reserves: शेयर मार्केट में इस हफ्ते लगातार गिरावट देखने को मिली है. बाजार में बिकवाली हावी रही है. इसके अलावा देश का विदेशी मुद्रा भंडार 11 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 1.763 अरब डॉलर घटकर 630.19 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आंकड़ा जारी कर इस बारे में जानकारी दी है.
विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा
आपको बता दें इससे पहले चार फरवरी को समाप्त पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.198 अरब डॉलर बढ़कर 631.953 अरब डॉलर हो गया था. यह तीन सितंबर, 2021 को समाप्त सप्ताह में 642.453 अरब डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गया था.
RBI ने जारी किए आंकड़े
आरबीआई के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, विदेशी मुद्रा आस्तियों (FCA) में कमी आने की वजह से देखने को मिली है. एफसीए समग्र भंडार और स्वर्ण भंडार का एक प्रमुख घटक है. आंकड़ों के मुताबिक, 11 फरवरी को समाप्त सप्ताह में FCA 2.764 अरब डॉलर घटकर 565.565 अरब डॉलर रह गया.
गोल्ज रिजर्व में हुआ इजाफा
डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्रा के मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है. इसके अलावा आलोच्य सप्ताह में सोने का भंडार (Gold Reserve) 95.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.235 अरब डॉलर हो गया.
SDR भी बढ़ा
समीक्षाधीन सप्ताह में, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (SDR) 6.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.173 अरब डॉलर हो गया. आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 1.6 करोड़ डॉलर घटकर 5.217 अरब डॉलर रह गया.
यह भी पढ़ें:
SBI में खाता रखने वालों के लिए खुशखबरी, बैंक सीधे आपके घर भेजेगा 20,000 रुपये कैश, फटाफट करा लें रजिस्ट्रेशन