RBI on Digital Lending Apps: कोरोना महामारी के बाद लगे लॉकडाउन के बाद से ही देश में डिजिटल लेंडिंग ऐप्स (Digital Lending Apps) की बाढ़ आ गई. कई फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनियों ने लोगों को केवल 10 से 15 मिनट के अंदर लोन देना शुरू कर दिया और इसके बाद मनमाने तरीके से इस पर ब्याज वसूली शुरू कर दी. अब इस तरह के डिजिटल लेंडिंग प्लेटफार्म के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर RBI ने सख्ती करनी शुरू कर दी है. इन ऐप्स के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ गाइडलाइंस बनाए हैं.
इन गाइडलाइन के मुताबिक अब यह डिजिटल लेंडिंग ऐप्स लोगों के बैंक अकाउंट में पैसे जमा करेंगे. इसके साथ ही पैसे जमा करने के लिए किसी थर्ड पार्टी के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही अगर लोन देने में किसी तरह की गलती होती है तो लोन देने वाली NBFC की होगी. RBI इस मामले में NBFC की जिम्मेदारी तय करेगा ना की लेंडिंग सर्विस प्रोवाइडर (LSP) कंपनी की.
RBI ने कूलिंग ऑफ पीरियड देना किया जरूरी
इसके साथ ही आरबीआई ने अपने गाइडलाइन में कहा है कि किसी भी डिजिटल लेंडिंग ऐप के लोन में एनुअल परसेंटेज रेट (APR) में हर तरह के लोन चार्ज शामिल होने चाहिए. इसके अलावा कंपनी किसी और नाम पर ब्याज नहीं जोड़ सकती है. APR में क्रेडिट कॉस्ट (Credit Cost), ऑपरेटिंग कॉस्ट (Operating Apps), वेरिफिकेशन चार्जेस मेंटेनेंस चार्जेस, कॉस्ट ऑफ फंड आदि सभी तरह के चार्ज शामिल होने चाहिए. अगर कस्टमर लोन को चालू नहीं रखना चाहता है तो NBFC को उसे कूलिंग ऑफ पीरियड का समय भी देना होगा जिसे वह लोन से बाहर आ सकें. इसके साथ ही पैसा आरबीआई द्वारा रेगुलेटेड बैंक खाते से ग्राहकों के बैंक खाते में ही आएगा.
केवल बची लोन राशि पर लगेगा ब्याज
पिछले कुछ समय में कई ऐसी शिकायतें मिली है जिसमें कस्टमर्स से इन डिजिटल लेंडिंग ऐप्स ने कुल लोन राशि पर ब्याज लिया है. ऐसे में आरबीआई (RBI) ने इस तरह की कंपनियों को आदेश दिया है कि वह कुल आउट स्टैंडिंग अमाउंट पर ही ब्याज वसूल सकते हैं न कि कुल क्रेडिट अमाउंट पर. वहीं कस्टमर्स के डेटा को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी लोन देने वाली कंपनी की होगी.
RBI ने यह भी गाइडलाइन बनाई है कि लोन देने वाली NBFC को कस्टमर की जानकारी क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी को देना जरूरी है. किसी भी कस्टमर की डाटा को बिना उसकी अनुमति के शेयर नहीं किया जा सकता है. ग्राहकों की शिकायत के निपटारे के लिए डिजिटल लेंडिंग ऐप्स को एक ग्रीवांस रिड्रेसल ऑफिसर को भी नियुक्त करना होगा.
ये भी पढ़ें-
Business Ideas: ये बिजनेस आपको हर महीने देगा 2 लाख रुपए की मोटी कमाई, ऐसे करें शुरुआत