एक्सप्लोरर
Advertisement
RBI MPC Meeting: रेपो रेट में बदलाव नहीं, UPI और सिबिल को लेकर भी एलान, जानें RBI बैठक के बड़े फैसले
RBI MPC Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की पहली माॅनिटरी पाॅलिसी कमिटी की बैठक में रेपो रेट नहीं बढ़ाया है. वहीं यूपीआई और नए पोर्टल समेत कई बड़े एलान किए गए हैं.
RBI MPC Meeting Big Decision: भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली माॅनिटरी पाॅलिसी कमिटी के बैठक में रेपो रेट में इजाफा नहीं करके लोगों को बड़ी राहत दी है. आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि ग्लोबल स्तर पर चुनौतीपूर्ण स्थिति है, जिसका असर भारत पर भी हुआ है.
आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में राहत देने के साथ ही नागरिकों के लिए कई और एलान किए हैं, जो कई सुविधाएं प्रोवाइड कराएंगी. आइए जानते हैं वित्त वर्ष 2023-24 की पहली माॅनिटरी पाॅलिसी कमिटी के बैठक में क्या-क्या घोषणाएं की गई हैं.
आरबीआई बैठक की बड़ी बातें
- सबसे पहले शक्तिकांत दास ने कहा कि इस बार रेपो रेट में कोई इजाफा नहीं किया जाएगा, जिसका मतलब है कि आरबीआई रेपो रेट 6.50 फीसदी रहेगा.
- वित्त वर्ष 2024 के लिए आर्थिक विकास दर 6.4 फीसदी से 6.5 फीसदी ग्रोथ का अनुमान लगाया है. पहली तिमाही में ग्रोथ रेट 7.8 फीसदी, दूसरी तिमाही में ग्रोथ रेट 6.2 फीसदी, तीसरी तिमाही में ग्रोथ रेट 6.1 फीसदी और चैथे तिमाही में ग्रोथ रेट 5.9 फीसदी रहेगा.
- महंगाई पर आरबीआई गर्वनर ने कहा कि अभी काम खत्म नहीं हुआ. महंगाई जबतक आरबीआई के लेवल पर नहीं पहुंच जाती काम जारी रहेगा.
- आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024 के लिए महंगाई दर का अनुमान 5.3 फीसदी से घटाकर 5.2 फीसदी कर दिया है.
- सिबिल स्कोर को लेकर आरबीआई ने कहा कि अगर कोई भी आपका सिबिल स्कोर चेक करेगा तो एसएमएस के जरिए जानकारी दी जाएगी.
- सिबिल स्कोर के तहत अगर किसी तरह की शिकायत होती है तो उसका भी निपटारा संस्थाओं को जल्द करना होगा.
- पिछले साल अप्रैल से दिसंबर के दौरान चालू खाता घाटा 2.7 फीसदी था और जनवरी से मार्च 2023 के दौरान ये घटकर 2.2 हो चुका है.
- इसके अलावा आरबीआई अपना एक पोर्टल लाॅन्च करने वाला है, जिसके तहत बिना दावा किए गए फंड की जानकारी दी जाएगी. साथ उसे निकालने की भी सुविधा दी जाएगी.
- पिछले 12 रीडिंग में से 10 के लिए महंगाई दर केंद्रीय बैंक के अनिवार्य लक्ष्य सीमा 2 फीसदी से 6 फीसदी से ऊपर रही है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion