RBI Penalty on Banks: भारतीय रिजर्व बैंक ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पर मोटा जुर्माना लगाया है और अगर आपका भी खाता इस बैंक में है तो जान लें कि आपके पैसे का क्या होगा... भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve bank of India) ने सार्वजानिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) पर 57.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
जानें क्यों लगाया गया है जुर्माना?
केंद्रीय बैंक ने बताया कि यह कार्रवाई कुछ मानदंडों तथा धोखाधड़ी से संबंधित नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर की गई है. आरबीआई के मुताबिक, मार्च 2020 के अंत में अपनी वित्तीय स्थिति के संदर्भ में बैंक के वैधानिक निरीक्षण और रिपोर्टों की जांच के आधार पर यह जुर्माना लगाया गया है.
धोखाधड़ी के मामले की जानकारी देने में रहा विफल
केंद्रीय बैंक ने बताया कि आईओबी (IOB) पता लगाने की तारीख से तीन सप्ताह के भीतर, एटीएम कार्ड क्लोनिंग/स्किमिंग से जुड़े धोखाधड़ी के कुछ मामलों की जानकारी देने में विफल रहा था.
ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर?
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक की यह कार्रवाई से बैंक के ग्राहकों पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा. इसका कारण यह है कि आरबीआई ने बैंक पर रेगुलेटरी नियमों की अनदेखी करने के कारण कार्रवाई की है. ऐसे में बैंक की सर्विस पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
इससे पहले किस बैंक पर लगा जुर्माना
पंजाब एंड सिंध बैंक की एक जांच में पता चला है कि वह निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था, जिसकी वजह से ही इस पर यह जुर्माना लगाया है. बता दें इस जुर्माने का ग्राहकों के पैसों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.
यह भी पढ़ें:
Aadhaar Card: बिना रजिस्टर्ड नबर मोबाइल नंबर के भी PVC आधार कार्ड किया जा सकता है डाउनलोड, जानें प्रोसेस
SBI Balance Check: एसबीआई के ग्राहक ध्यान दें! इन चार तरीकों से आसानी से चेक करें अपना अकाउंट बैलेंस