RBI Action on Musiri Urban Co-operative Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. RBI ने शुक्रवार को एक बार फिर को-ऑपरेटिव बैंकों पर बड़ा एक्शन लिया है. अब आरबीआई (RBI) ने मुसिरी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (Musiri Urban Co-operative Bank Ltd.) पर पाबंदिया लगाने की बात कही है. इस प्रतिबंध के तहत बैंक से अब ग्राहकों की नकद निकासी की सीमा को कम कर दिया है. रिजर्व बैंक का कहना है कि इस बैंक पर ये पाबंदी बिगड़ती वित्तीय स्थिति को देखकर लगाई गई है. जानिए RBI ने इस बारे में और क्या कहा है.


5 हजार तक निकाल सकते है ग्राहक


RBI ने जमाकर्ताओं को सभी बचत बैंक या चालू खातों या किसी अन्य खाते में कुल शेष राशि के 5,000 रुपये से अधिक की राशि निकालने पर रोक लगा दी है. यानि अब 5 हजार से कम रुपये भी निकाले जा सकते है. RBI ने आज 3 मार्च 2023 (शुक्रवार) को मुसिरी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर वित्तीय स्थिति में सुधारने के लिए प्रतिबंध लगाया है.


ये काम नहीं हो सकेंगे 


RBI की तरफ से बैंक पर लगाए प्रतिबंधों के तहत, बैंक किसी को किसी भी तरह का लोन नहीं देगा. कोई भी इस बैंक में निवेश नहीं कर सकता है. साथ ही बैंक रुपयों के उधार से सम्बंधित किसी भी दायित्व को वहन नहीं कर सकता है. साथ ही किसी नए जमा की स्वीकृति या किसी भी भुगतान के लिए सहमत नहीं हो सकता है. केंद्रीय बैंक ने कहा कि, यह बैंक किसी के साथ कोई भी समझौता नहीं कर सकती है. इस बैंक के पास किसी संपत्ति या संपत्ति को बेचने और स्थानांतरित करने का कोई अधिकार नहीं है.


रद्द नहीं हुआ बैंकिंग लाइसेंस 


आरबीआई ने जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी है कि, RBI द्वारा इस बैंक का बैंकिंग लाइसेंस रद्द नहीं किया गया है. बैंक अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार होने तक प्रतिबंधों के साथ बैंकिंग कामकाज को जारी रख सकती है. रिज़र्व बैंक परिस्थितियों के आधार पर इन निर्देशों में संशोधन पर विचार भी कर सकती है. RBI ने जमाकर्ताओं को सभी बचत बैंक या चालू खातों या किसी अन्य खाते में कुल शेष राशि में से 5,000 रुपये से अधिक की राशि निकालने की अनुमति नहीं दी है. 


ग्राहकों के पैसों का क्या होगा


RBI के मुताबिक, DICGC अधिनियम (संशोधन) 2021 की धारा 18A के प्रावधानों के तहत पात्र जमाकर्ता जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम से 5 लाख रुपये तक जमा पर बीमा क्लेम कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- 


PNB Update: पीएनबी ने ग्राहकों के लिए उठाया कदम, Positive Pay System की सीमा हुई कम, जानें पूरी डिटेल