RBI Rules for Unfit 500 Rupee Note: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने अनफिट नोटों (Unfit Currency) की पहचान करने के लिए कुछ नियम तय किए है. आरबीआई ने बैंकों को यह निर्देश दिया है कि वह हर 3 महीने के अंतराल पर अनफिट नोटों को छाटने की मशीन की जांच करें. आरबीआई ने नोटों को छाटने के लिए कुल 10 मानकों को मेंशन किया है जिसके द्वारा बैंक सही नोटों की पहचान कर सकते हैं.


RBI ने इन नियमों को इस कारण जारी किया है जिसके जरिए सही और साफ-सुथरे नोटों की पहचान हो सके और उसे रिसाइकल करने में परेशानी का सामना न करना पड़ा. तो चलिए हम आपको उन मानकों के बारे में बताते हैं जिसके जरिए यह पता किया जा सकता है कि कौन से नोट अनफिट हैं.


नोटों की मशीन को किया जा रहा तैयार
आरबीआई के नियमों (RBI Rules) के अनुसार नोट छाटने की मशीन को सही तरीके के अनफिट नोटों को पहचान के लिए बनाया जा रहा है. बैंकों को यह निर्देश दिया गया है कि वह इस तरह के मशीनों की सही तरीके से देखभाल करें. यह मशीन उन नोटों की पहचान करती है जिसे रिसाइकिल करके नए नोट में तब्दील किया जा सकता है. बता दें कि अनफिट नोट वह होता है तो रिसाइकिल के लिए सही नहीं पाया जाता है. ऐसे नोटों की पहचान मशान करती है और फिर आरबीआई ऐसे नोटों को चलन से बाहर कर देती है.


अनफिट नोटों की संख्या बतानी होगी
RBI ने बैंकों को एक सर्कुलर जारी (Circular for Unfit Notes) करके यह जानकारी दी है कि आरबीआई के पास अब बैंकों को नोट की फिटनेस रिपोर्ट जमा करानी होगी. इसके साथ ही सभी बैंकों को छटाई के दौरान इकट्ठा हुए नकली नोटों की संख्या के बारे में भी बताना होगा. इसके बाद आरबीआई इस नोटों में बदलाव करके उन्हें फिट बनेगा. इसके बाद ही यह मार्केट में दोबारा जारी किए जाएंगे.


इस तरह की जाएगी अनफिट नोटों की पहचान



  • अगर नोट बहुत ज्यादा गंदे हो गए हैं और उनमें बहुत ज्यादा मिट्टी लग गई है तो ऐसी स्थिति में उन्हें अनफिट माना जाता है.

  • कई बार नोटों के लंबे इस्तेमाल के कारण नोट लूज या ढीले पड़ जाते हैं. ऐसे नोट अनफिट हो जाते हैं.

  • किनारे से लेकर बीच तक के फटे नोट अनफिट हैं.

  • अगर नोट में बने डॉग ईयर्स का एरिया 100 वर्ग मिलीमिटर से ज्यादा तो इसे अनफिट माना जाएगा.

  • जिन नोटों पर 8 वर्ग मिलीमीटर से ज्यादा बड़े छेद हैं तो उन्हें अनफिट नोट माना जाता है.

  • नोट में किसी तरह के ग्राफिक बदलाव को अनफिट नोट माना जाता है.

  • नोट पर ज्यादा दाग-धब्बा का पेन की स्याही लगी हो तो वह अनफिट नोट है.

  • नोट का अगर रंग उड़ जाए तो वह अनफिट नोट है.

  • नोट पर टेप, ग्लू जैसी चीजें लगी हो तो ऐसे नोट को अनफिट माना जाता है.

  • अगर नोट का रंग बदल जाता है तो ऐसी स्थिति में ऐसे नोट को अनफिट माना जाता है. 


ये भी पढ़ें-


Railway Update: कहीं आपकी ट्रेन भी तो नहीं है कैंसिल! आज रेलवे ने 240 ट्रेनों को किया रद्द, 23 ट्रेन डायवर्ट


Car Loan Tips: नई कार खरीदने की है प्लानिंग तो कार लोन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार!