RBI Decision: भारतीय रिजर्व बैंक ने आज अपनी मौद्रिक नीति समिति की बैठक के फैसलों का एलान किया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि एमपीसी की बैठक के दौरान 6 सदस्यों में से 4 सदस्य रेपो रेट को 0.25 फीसदी बढ़ाने के पक्ष में थे. इस को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.25 फीसदी से 6.50 फीसदी कर दिया है. 


RBI लॉन्च करेगा पायलट प्रोजेक्ट


आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बड़े एलान के साथ कई और बड़ी घोषणाएं भी की हैं जिनका असर आम लोगों पर देखा जाएगा. लोगों की सुविधा के लिए आरबीआई ने एक पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च करने का भी एलान किया है. इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत आरबीआई क्यूआर कोड बेस्ड कॉइन वेंडिंग मशीन्स को लगवाएगा. शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 12 शहरों में क्यूआर कोड बेस्ड कॉइन वेंडिंग मशीन्स लगाई जाएंगी.


मॉनिटरी पॉलिसी के बारे में जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा कि लोगों के लिए सिक्कों की उपलब्धता सुलभ और आसान बनाने के लिए आरबीआई ये पहल कर रहा है. 


जानिए इस प्रोजेक्ट के बारे में खास बातें


सिक्कों को निकालने के लिए क्यूआर कोड बेस्ड कॉइन वेंडिंग मशीन्स को इंस्टाल किया जाएगा और 12 शहरों में लोगों को सिक्कों की कमी से परेशान नहीं होना पड़ेगा. 


इन मशीनों से जो सिक्के निकलेंगे उतनी राशि कस्टमर के बैंक खातों में जितनी जमा रकम है, उसी के आधार पर निकल पाएंगे.


ये मशीनें सिक्कों को निकालेंगे और इसके लिए कस्टमर को यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) पेमेंट ऑप्शन का यूज करना पड़ेगा. मशीनों से बैंक नोट्स की जगह सिक्के निकला करेंगे. 


सिक्कों की पहुंच आसान बनाने के लिए आरबीआई ने ये कदम उठाया है.


आरबीआई गवर्नर ये भी कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के फीडबैक के आधार गाइडलाइंस जारी की जाएंगी जिससे इन मशीनों के जरिए सिक्कों के निकलने के लिए आसान और  तेज नियम बनाए जा सकें.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate: सोने-चांदी के दाम पर ग्लोबल तेजी का असर नहीं, आज देश में घटे गोल्ड-सिल्वर के दाम