रिजर्व बैंक करेगा दस हजार करोड़ रुपये की सरकारी सिक्योरिटीज की खरीद और बिक्री
रिजर्व बैंक कुल मिलाकर 10,000 करोड़ रुपये की तीन सिक्योरिटीज की बिक्री करेगा जबकि इतनी ही राशि की तीन प्रतिभूति की खरीदारी करेगा. इस तरह अर्थव्यवस्था में और रकम डालने की तैयारी में आरबीआई दिख रहा है.
मुंबईः रिजर्व बैंक खुले बाजार परिचालन-ओपन मार्केट ऑपरेशंस (ओएमओ) के तहत 10 सितंबर को दस हजार करोड़ रुपये की सरकारी सिक्योरिटीज की एक साथ खरीद और बिक्री करेगा. देश के केन्द्रीय बैंक ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए एक बयान में कहा कि ‘‘पहली नीलामी 10 सितंबर 2020 को होनी तय की गई है.’’
31 अगस्त को किया गया था ऐलान रिजर्व बैंक ने इससे पहले 31 अगस्त को घोषणा की थी कि वह बाजार में बेहतर व्यवस्था बनाये रखने के लिये ओएमओ के तहत 10,000 करोड़ रुपये प्रत्येक की दो किस्तों में कुल मिलाकर 20,000 करोड़ रुपये की सरकारी सिक्योरिटीज की खरीद और बिक्री करेगा.
RBI Announces Special Open Market Operations (OMO) Simultaneous Purchase and Sale of Government of India Securitieshttps://t.co/HLnuJrFRFR
— ReserveBankOfIndia (@RBI) September 7, 2020
10,000 करोड़ रुपये की तीन सिक्योरिटीज की होगी बिक्री केन्द्रीय बैंक ने कहा कि वह कुल मिलाकर 10,000 करोड़ रुपये की तीन सिक्योरिटीज की बिक्री करेगा जबकि इतनी ही राशि की तीन प्रतिभूति की खरीदारी करेगा. नीलामी का परिणाम उसी दिन घोषित कर दिया जायेगा.
17 सितंबर को दूसरी नीलामी दूसरी नीलामी 17 सितंबर को आयोजित की जायेगी. इस मार्केट ऑपरेशंस के तहत दीर्घकाल में परिपक्व होने वाली सिक्योरिटीज को खरीदा जाता है जबकि निकट भविष्य में परिपक्व हाने वाली सरकारी सिक्योरिटीज की बिक्री की जाती है.
ये भी पढ़ें
SBI इस साल 14 हजार नियुक्तियां करेगा, बैंक ने कहा- VRS लागत कटौती के लिये नहीं
Aadhaar Card में घर बैठे अपडेट करा सकते हैं एड्रेस, बेहद आसान है प्रोसेस