Real Estate Sector Update: घरों की कीमतों में आने वाले दिनों में और भी उछाल आने की संभावना है, हालांकि कीमतों में उछाल के बावजूद सेल्स में तेजी बनी रहेगी और सेल्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा. साल 2024 की तीसरी तिमाही जुलाई-सितंबर के लिए नाईट फ्रैंक इंडिया-नारेडको रियल एस्टेट सेंटीमेंट इंडेक्स जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि अगले छह महीने तक रियल एस्टेट सेक्टर के ग्रोथ में तेजी बनी रहेगी. 


फ्यूचर सेंटीमेट स्कोर में सुधार 


नाईट फ्रैंक इंडिया-नारेडको रियल एस्टेट सेंटीमेंट इंडेक्स जो 2024 की तीसरी तिमाही जुलाई से सितंबर (Knight Frank-NAREDCO Real Estate Sentiment Index Q3 2024) के लिए जारी किया गया है उसमें रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी बने रहने की उम्मीद जाहिर की गई है. हालांकि तीसरी तिमाही के लिए सेंटीमेंट स्कोर घटकर 64 पर आ गया है जो दूसरी तिमाही में 65 था. लेकिन फ्यूचर सेंटीमेट स्कोर बढ़कर 67 हो गया है जो रियल एस्टेट सेक्टर में जोरदार तेजी के संकेत दे रहा है. 


रेसिडेंशियल प्राइसेज में आएगी तेजी 


नाईट फ्रैंक इंडिया-नारेडको रियल एस्टेट सेंटीमेंट इंडेक्स में सप्लाई-साइज स्टेकहोल्डर्स और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से रियल एस्टेट सेक्टर को लेकर बात करने के दौरान 62 फीसदी लोगों ने बताया कि रेसिडेंशियल प्राइसेज में उछाल देखने को मिल सकता है. खासतौर से 1 करोड़ से ज्यादा कीमत वाले घरों की ज्यादा डिमांड के चलते कीमतों में इजाफा आ सकता है. सर्वे में भाग लेने वाले 40 फीसदी का मानना है कि सेल्स में बढ़ोतरी आएगी जबकि 38 फीसदी मानते हैं रियल एस्टेट मार्केट स्टेबल बना रहेगा. सर्वे में भाग लेने वालों में 42 फीसदी ने कहा कि रेसिडेंशियल लॉन्चिंग में सुधार देखने को मिलेगा जबकि 36 फीसदी का मानना है कि स्टेबल रहेगा. 


ग्लोबल अनिश्चितताओं के बाद भी सेक्टर मजबूत


नाईट फ्रैंक इंडिया के एमडी शिशिर बैजल ने कहा, 2024 की तीसरी तिमाही के लिए रियल एस्टेट सेंटीमेंट इंडेक्स भारत के रियल एस्टेट सेक्टर की मजबूती को उजागर कर रहा है. उन्होंने कहा, हाई-एंड रेसिडेंशियल सेल्स में मजबूती और कमर्शियल स्पेस में स्टेबल लीजिंग सेक्टर के बेहतर प्रदर्शन की ओर इशारा कर रहा है. नारेडको के प्रेसीडेंट हरी बाबू ने कहा, ग्लोबल अनिश्चितताओं के बावजूद भारत का रियल एस्टेट सेक्टर मजबूत बना हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


EPFO 3.0 Update: EPF कंट्रीब्यूशन में सरकार सब्सक्राइबर्स को देगी ये विकल्प! जल्द ATM से निकाल सकेंगे प्रॉविडेंट फंड