देश के दस राज्यों में बर्ड फ्लू की वजह से चिकन और चिकन बेस्ड प्रोडक्ट के खुदरा दाम में 10 से 35 फीसदी तक की गिरावट आई है. वहीं अंडों के खुदरा दाम में दस फीसदी की गिरावट दर्ज की कई है. होलसेल रेट में और गिरावट दर्ज की गई है. थोक मार्केट में चिकन की कीमत में 60 फीसदी और अंडों के दाम में 27 फीसदी की गिरावट आई है.


राज्यों के बीच चिकन और अंडों की सप्लाई बाधित


बर्ड फ्लू की वजह से एक से दूसरे राज्य में चिकन और अंडों की सप्लाई में रुकावट है. इससे होलसेल और रिटेल दोनों सप्लायर्स को दिक्कत आ रही है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक ग्रोफर्स और बिग बास्केट जैसी ऑनलाइन ग्रॉसर स्टोर घटी हुई कीमतों पर चिकन और अंडों की बिक्री कर रहे हैं. मीट डिलीवरी कंपनी लिसियस चिकन और चिकन प्रोडक्ट पर 25 से 30 फीसदी छूट दे रही है. फ्रेश टु होम भी इतना ही डिस्काउंट दे रही है.


कई रिटेल स्टोर की बिक्री गिरी


दिल्ली में अपने 75 फीसदी स्टोर वाली कंपनी ग्रीन चिक चॉप का कहना है कि उसने चिकन की कीमत 15 फीसदी घटा दी है. ग्रीन चिक चॉप कहना है कि बर्ड फ्लू को देखते हुए ग्राहक सतर्कता बरत रहे हैं. इस वजह से चिकन की बिक्री में 60 फीसदी की गिरावट आई है. कंपनी का कहना है कि सरकार के निर्देश के मुताबिक उसने पंजाब और हरियाणा से चिकन, अंडा खरीदना बंद कर दिया है. दिल्ली में 12 स्टोर वाली कंपनी मॉडर्न बाजार के मुताबिक पिछले एक सप्ताह के दौरान चिकन और अडों की बिक्री में गिरावट आई है. जिन लोगों को मटन से एलर्जी है वही चिकन खरीद रहे हैं. ग्राहक चिकन की क्वालिटी को लेकर भी सावधानी बरत रहे हैं.


रेवेन्यू जुटाने के लिए कोविड सेस लगा सकती है सरकार, बजट में हो सकता है ऐलान


सुकन्या समृद्धि अकाउंट में घर बैठे ऑनलाइन जमा करा सकते हैं पैसा, यहां जानें डिटेल्स