सरकारी आंकड़ों के मुताबिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति जून 2018 में 4.92 फीसदी थी. जबकि इससे पिछले माह मई महीने में यह 3.05 फीसदी थी. खुदरा मुद्रास्फीति इस साल जनवरी से बढ़ रही है. जनवरी में यह 1.97 फीसदी पर थी.
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित आंकड़ों के मुताबिक खाद्य मुद्रास्फीति जून 2019 में 2.17 फीसदी रही जो इससे मई में 1.83 फीसदी थी. अंडा, मांस और मछली जैसे प्रोटीन समृद्ध खाद्य पदार्थों की महंगाई दर जून में 9.01 फीसदी रही जबकि मई में यह 8.12 फीसदी थी.
हालांकि फलों के मामले में मुद्रास्फीति की वृद्धि धीमी रही. यह जून में शून्य से 4.18 फीसदी नीचे रही जबकि सब्जियों की महंगाई दर नरम पड़कर 4.66 फीसदी रही. दाल और उत्पाद श्रेणी में मुद्रास्फीति की दर में काफी तेजी देखी गयी. मई में यह 2.13 फीसदी थी जबकि जून में यह 5.68 फीसदी तक पहुंच गई. वहीं मोटे अनाज और अन्य उत्पाद श्रेणी में जून की महंगाई दर 1.31 फीसदी रही जो मई में 1.21 फीसदी थी.
ईंधन और ऊर्जा श्रेणी में जून की महंगाई दर 2.32 फीसदी रही. इक्रा की प्रधान अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि मानसून और खरीफ की बुवाई में देरी के बावजूद खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े हमारे अनुमान के अनुरूप हैं. भारतीय रिजर्व बैंक द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पर विचार करते समय मुख्य रूप से खुदरा मुद्रास्फीति पर गौर करता है.