Retail Inflation Data: खाद्य वस्तुओं की कीमतों में उछाल के चलते फिर बढ़ी महंगाई, नवंबर में 5.55 फीसदी रही खुदरा महंगाई दर
Consumer Price Index: नवंबर महीने में खाद्य महंगाई दर 8.70 फीसदी पर जा पहुंची है जो अक्टूबर में 6.61 फीसदी रही थी.
Retail Inflation Data For November 2023: नवंबर महीने में खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी आई है. सरकार ने खुदरा महंगाई दर का डेटा जारी किया है जिसके मुताबिक नवंबर 2023 में खुदरा महंगाई दर 5.55 फीसदी रही है जो अक्टूबर 2023 में 4.87 फीसदी रही थी. जुलाई 2023 में टमाटर समेत खाद्य वस्तुओं की कीमतों में उचाल के बाद खुदरा महंगाई दर फीसदी के उच्च स्तर 7.44 फीसदी पर जा पहुंची थी. जिसके बाद अगस्त में घटकर 6.83 फीसदी और सितंबर में 5.02 फीसदी पर आ गई.
खाद्य महंगाई दर में इजाफा
सांख्यिकी मंत्रालय ने खुदरा महंगाई दर का डेटा जारी किया है. इस डेटा के मुताबिक नवंबर महीने में खाद्य महंगाई दर में भी उछाल देखने को मिला है. नवंबर महीने में खाद्य महंगाई दर बढ़कर 8.70 फीसदी पर जा पहुंची है जो अक्टूबर 2023 में 6.61 फीसदी रही थी. फल-सब्जी, दालों, मसालों की कीमतों में उछाल के चलते खाद्य महंगाई में इजाफा हुआ है.
दालों की महंगाई दर में उछाल
दाल की महंगाई आम लोगों को सबसे ज्यादा सता रही है ये खुदरा महंगाई दर के डेटा से भी स्पष्ट हो रहा है. दालों की महंगाई दर बढ़कर 20.23 फीसदी पर जा पहुंची है जो अक्टूबर में 18.79 फीसदी रही थी. अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 10.27 फीसदी रही है जो पिछले महीने में 10.65 फीसदी रही थी. मसालों की महंगाई दर 21.55 फीसदी रही है जो पिछले महीने 23.06 फीसदी रही थी. फलों की महंगाई दर 10.95 फीसदी रही है जो पिछले महीने 9.34 फीसदी रही थी. सब्जियों की महंगाई दर में इजाफा हुआ है और ये बढ़कर 17.70 फीसदी रही है जो पिछले महीने 2.70 फीसदी थी.
सस्ते कर्ज पर फिर सकता है पानी
खुदरा महंगाई दर में उछाल से उन लोगों के लिए बुरी खबर है जो आने वाले दिनों में सस्ते कर्ज की उम्मीद पाले हुए थे. मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करते हुए 8 दिसंबर को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने पहले ही खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में उचाल पर अपनी चिंता जाहिर की थी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारम ने संसद में सोमवार 11 दिसंबर को कहा कि खुदरा महंगाई दर स्थिर हो रहा है. पर नवंबर में फिर से महंगाई में बढ़ोतरी आई है.
ये भी पढ़ें