Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे सरकार के साथ-साथ आमलोगों के लिए भी ये थोड़ी राहत भरी खबर है. देश की खुदरा महंगाई दर में जून के मुकाबले जुलाई महीने में मामूली गिरावट आई है. सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने बताया गुरूवार को बताया कि जून में 6.26 फीसदी खुदरा महंगाई दर की तुलना में जुलाई में खुदरा मुद्रा स्फीति दर घटरकर 5.59 फीसदी हो गई है.


बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति एक माह पहले जून में 6.26 प्रतिशत और एक साल पहले जुलाई महीने में 6.73 प्रतिशत थी. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़े के अनुसार जुलाई महीने में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर धीमी पड़कर 3.96 प्रतिशत रही जो इससे पूर्व माह में 5.15 प्रतिशत थी.






भारतीय रिजर्व बैंक ने इस महीने की शुरुआत में जारी मौद्रक नीति समीक्षा में 2021-22 में सीपीआई मुद्रास्फीति 5.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया. आरबीआई के अनुसार मुदास्फीति में घट-बढ़ की जोखिम के साथ दूसरी तिमाही में इसके 5.9 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 5.3 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 5.8 प्रतिशत रहने का संभावना है. अगले वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में इसके 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है.


आरबीआई को ऊपर नीचे दो प्रतिशत की घट-बढ़ के साथ मुद्रास्फीति 4 प्रतिशत पर बरकार रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है. केंद्रीय बैंक द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के समय मुख्य रूप से सीपीआई मुद्रास्फीति पर ही गौर करता है.


ये भी पढ़ें: 


Inflation: इस महीने महंगाई दर 6 फीसदी से नीचे आने की संभावना: मुख्य आर्थिक सलाहकार


यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में पहुंचे राहुल गांधी, केंद्र से पूछा- क्या हुआ हर साल 2 करोड़ रोजगार के वादे का