सस्ता हुआ खाने-पीने का सामान, 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंची महंगाई; फरवरी में कैसा रहेगा हाल?
Retail Inflation: महंगाई देश की आम जनता को बड़ी राहत मिली है. जनवरी में खुदरा महंगाई दर गिरकर पांच महीने के निचले स्तर 4.31 परसेंट पर पहुंच गई है. कीमतों में गिरावट फरवरी में भी जारी रह सकती है.

Retail Inflation: नया साल 2025 देश की आम जनता के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आया है. पहले सरकार ने बजट में बड़ी राहत देते हुए 12 लाख तक के इनकम को टैक्स फ्री कर दिया. फिर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 6.5 परसेंट से 6.25 परसेंट कर दिया. अब महंगाई में आई गिरावट ने भी लोगों को खुश कर दिया है.
रिटेल महंगाई में आई भारी गिरावट
जनवरी में खुदरा महंगाई दर गिरकर पांच महीने के निचले स्तर 4.31 परसेंट पर पहुंच गई है. आने वाले महीनों में सब्जियों और खाने-पीने के सामानों की कीमत और कम होने की उम्मीद जताई जा रही है. जनवरी के आंकड़े ब्याज दरों में कटौती की मौद्रिक नीति समिति के फैसले का समर्थन जरूर करती है, लेकिन एक्सपर्ट्स ने आगाह किया है कि आगे चलकर रुपये में गिरावट का भी मॉनिटरी पॉलिसी पर असर पड़ सकता है.
इतनी कम हुई है महंगाई
बुधवार को जारी ऑफिशियल डेटा के मुताबिक, कन्ज्यूमर प्राइस इंडेक्स बेस्ड महंगाई दिसंबर में 5.22 परसेंट से घटकर जनवरी में 4.31 परसेंट हो गई है. जबकि जनवरी 2024 में यह 5.1 परसेंट थी. कन्ज्यूमर फूड प्राइस इंफ्लेशन भी दिसंबर 2024 में 8.39 परसेंट से घटकर इस साल जनवरी में 6.02 परसेंट हो गई है.
क्या फरवरी में भी कम रहेंगी कीमतें?
इस क्रम में फूड और बेवरेजेस की भी कीमतें घटी हैं. जनवरी में इनकी भी महंगाई दर कम होकर 5.68 परसेंट हो गई है, जो पिछले महीने 7.69 परसेंट थी. इस दौरान सबसे ज्यादा दाम सब्जियों के घटे हैं. इनकी महंगाई दर दिसंबर में 26.56 परसेंट से घटकर जनवरी में 11.35 परसेंट हो गई है. कीमतों में नरमी का यह रूख फरवरी में भी बरकरार रह सकता है. आईसीआरए ने फरवरी में CPI इंफ्लेशन के 4 परसेंट रहने का अनुमान लगाया है. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने भी फरवरी और मार्च 2025 में सीपीआई इंफ्लेशन 3.9 परसेंट से 4 परसेंट के दायरे में रहने का अनुमान लगाया है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
