Retail Inflation Data: त्योहारी सीजन में महंगाई से मिली राहत, 4.87 फीसदी रही अक्टूबर में रिटेल इंफ्लेशन
CPI Data: अक्टूबर महीने में दालों की महंगाई दर 18.79 फीसदी रही है जबकि सितंबर में दालों की महंगाई दर16.38 फीसदी रही थी.
![Retail Inflation Data: त्योहारी सीजन में महंगाई से मिली राहत, 4.87 फीसदी रही अक्टूबर में रिटेल इंफ्लेशन Retail Inflation For Month Of October 2023 Fells At 4.87 Percent Against 5.02 Percent IN September 2023 Retail Inflation Data: त्योहारी सीजन में महंगाई से मिली राहत, 4.87 फीसदी रही अक्टूबर में रिटेल इंफ्लेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/13/4920c9de4ce6a471c01f06bdd452ced21699877736642267_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Retail Inflation Data For October 2023: जुलाई 2023 के बाद लगातार तीसरे महीने खुदरा महंगाई दर में गिरावट आई है. खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट के चलते अक्टूबर 2023 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स घटकर 4.87 फीसदी पर आ गई है जो सितंबर महीने में 5.02 फीसदी रही थी. इससे पहले अगस्त महीने में 6.83 फीसदी और जुलाई में खुदरा महंगाई दर 15 महीने के हाई 7.44 फीसदी पर जा पहुंची थी. बीते साल अक्टूबर 2022 में खुदरा महंगाई दर 6.77 फीसदी रही थी.
खाद्य महंगाई दर में गिरावट
सांख्यिकी मंत्रालय ने खुदरा महंगाई दर का डेटा जारी किया है. इस डेटा के मुताबिक खाद्य महंगाई दर में भी मामूली गिरावट आई है. अक्टूबर महीने में खाद्य महंगाई दर 6.61 फीसदी रही है जो सितंबर में 6.62 फीसदी रही थी. जबकि अक्टूबर 2022 के दौरान खाद्य महंगाई दर 7.01 फीसदी रही थी. ग्रामीण इलाकों में खुदरा महंगाई दर 5.12 फीसदी है तो खाद्य महंगाई दर 6.71 फीसदी रही है. जबकि शहरी इलाकों में महंगाई दर अक्टूबर 2023 में 4.62 फीसदी पर आ गई है जबकि खाद्य महंगाई दर 6.35 फीसदी रही है. यानि खुदरा महंगाई दर हो या खाद्य महंगाई दर ग्रामीण इलाकों में दोनों ही ज्यादा है.
दालों की महंगाई दर में उछाल
अक्टूबर महीने में दालों की महंगाई में इजाफा देखने को मिला है. दालों की महंगाई दर 18.79 फीसदी रही है जबकि सितंबर में दालों की महंगाई दर16.38 फीसदी रही थी. अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 10.65 फीसदी रही है जो सितंबर में 10.95 फीसदी रही थी. अंडों की कीमतों में उछाल आया है और अक्टूबर में अंडों की महंगाई दर 9.30 फीसदी रही है. मसालों की महंगाई दर 2.76 फीसदी रही है जो सितंबर में 23.06 फीसदी रही थी. फलों की महंगाई दर 9.34 फीसदी रही है. सब्जियों की महंगाई दर घटकर 2.70 फीसदी पर आ गई है जो पिछले महीने 3.39 फीसदी रही थी.
महंगी ईएमआई से राहत की उम्मीद!
अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 5 फीसदी के नीचे आ चुकी है जो आरबीआई के लिए राहत की बात है. पर आरबीआई का लक्ष्य 4 फीसदी के पास स्थिर रखने का है जिसके बाद ही आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी में रेपो रेट में किसी भी प्रकार की कटौती पर विचार करेगा. आरबीआई के लिए राहत की बात ये है कि इजरायल - हमास युद्ध के बाद भी कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे जा खिसका है तो अब खुदरा महंगाई दर 5 फीसदी के नीचे आ गई है. दिसंबर महीने में आरबीआई की मॉनिटरी पॉलीसी की बैठक होगी. हाल ही में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि सेंट्रल बैंक महंगाई को लेकर पूरी तरह सतर्क है. उन्होंने कहा कि आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी के जरिए देश के आर्थिक विकास को गति देने के साथ महंगाई पर काबू पाने में जुटी है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)