Retail Inflation Data: फरवरी महीने में खुदरा महंगाई दर में मामूली कमी आई है. खुदरा महंगाई दर घटकर 5.09 फीसदी पर आ गया है जो जनवरी 2024 में 5.10 फीसदी रहा था. दिसंबर 2023 में 5.69 फीसदी पर रही थी. हालांकि फरवरी 2024 में खाद्य महंगाई दर में इजाफा देखने को मिला है. खाद्य महंगाई दर 8.66 फीसदी रही है जो जनवरी में 8.30 फीसदी रही थी.
खाद्य महंगाई दर में उछाल
सांख्यिकी मंत्रालय ने फरवरी महीने के लिए कंज्यूमर प्राइस इंफ्लेशन (Consumer Price Inflation) का आंकड़ा जारी किया है. इस डेटा के मुताबिक फरवरी 2024 में खुदरा महंगाई दर 5.09 फीसदी रही है जो जनवरी में 5.10 फीसदी और फरवरी 2023 में 6.44 फीसदी रही थी. खुदरा महंगाई दर में भले ही कमी आई हो लेकिन खाद्य महंगाई दर में उछाल आया है. खाद्य महंगाई दर फरवरी 2024 में 8.66 फीसदी पर जा पहुंची है जो जनवरी 2024 में 8.30 फीसदी और फरवरी 2023 में 5.95 फीसदी रही थी. खाद्य महंगाई दर ने ही आरबीआई की चिंता को बढ़ा रखा है.
30 फीसदी से ज्यादा सब्जियों की महंगाई
खाद्य महंगाई दर में बढ़ोतरी साग-सब्जियों और दालों की कीमतों में उछाल के चलते आया है. साग-सब्जियों की महंगाई दर फरवरी 2024 में 30.25 फीसदी रही है जो जनवरी में 27.03 फीसदी रही थी. दालों की महंगाई दर 18.90 फीसदी रही है जो जनवरी में 19.54 फीसदी रही थी. अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 7.60 फीसदी रही है जो जनवरी में 7.83 फीसदी रही थी. मसालों की महंगाई दर फऱवरी में 13.51 फीसदी रही है जो जनवरी में 16.36 फीसदी रही थी. फलों की महंगाई दर 4.83 फीसदी तो चीनी की 7.48 फीसदी रही है.
महंगाई दर को 4 फीसदी तक लाने का लक्ष्य
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि भले ही जनवरी महीने में महंगाई दर में कमी आई हो लेकिन महंगाई को लेकर चिंताएं अभी भी बनी हुई है. उन्होंने कहा कि वैश्विक भू-राजनीतिक अनिश्चितता के साथ सप्लाई - चेन भी चुनौती है साथ ही खाद्य वस्तुओं की कीमतें भी चिंता का कारण बनी हुई है. आरबीआई गवर्नर ने कहा महंगाई दर जनवरी में घटकर घटकर 5.1 फीसदी पर आ चुकी है लेकिन ये आरबीआई के 4 फीसदी के लक्ष्य से दूर है. उन्होंने कहा कि आरबीआई का लक्ष्य महंगाई दर को 4 फीसदी तक लाना है.
ये भी पढ़ें