Retail Inflation: महंगाई दर में आ सकती है कमी, नौ महीने के निचले स्तर पर रहने के आसार, जानिए कितनी रहेगी दर
देश में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) के आंकड़े अगले सप्ताह जारी होने वाले हैं. एक सर्वे के मुताबिक, खुदरा महंगाई नवंबर माह में 6.40 फीसदी पर आने के आसार हैं.
Retail Inflation In November 2022 : देश में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) के मोर्चे पर जल्द अच्छी ख़बर आ सकती है. केंद्र सरकार की ओर से खुदरा महंगाई के आंकड़े अगले सप्ताह जारी होने के आसार हैं. खुदरा महंगाई नवंबर महीने में 6.40 फीसदी पर आ सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह पिछले 9 महीने का निचला स्तर होगा. इससे पहले फरवरी में यह 7.9 फीसदी थी.
क्या है सर्वे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अर्थशास्त्रियों ने सर्वे में दावा किया है कि मुख्य रूप से खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में नरमी के कारण महंगाई दर में कमी आएगी. अक्तूबर माह में यह 6.77 फीसदी थी. खुदरा कीमतों पर आधारित (सीपीआई) महंगाई इस साल अब तक आरबीआई के 6 फीसदी के संतोषजनक दायरे से अधिक रही है. हालांकि यह सितंबर महीने में 5 महीने के उच्चतम स्तर 7.41 प्रतिशत से कम है.
यूक्रेन युद्ध ने बढ़ाई परेशानी
सर्वे के अनुसार, रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पूरी दुनिया में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर चली गई थी. भारत में खुदरा महंगाई में अकेले खाद्य कीमतों का हिस्सा 40 फीसदी रही है. सर्वे में महंगाई दर में लगातार दूसरी बार गिरावट की भविष्यवाणी की गई है.
इतनी रह सकती है मुद्रास्फीति
आईएनजी के एशिया के प्रमुख रॉबर्ट कार्नेल का कहना है कि, हम महंगाई को गिरते हुए देखना जारी रखेंगे. खाद्य कीमतों और सब्जियों के दाम घटे हैं. जेपी मॉर्गन के अर्थशास्त्री का कहना है कि, अक्तूबर, 2022 और मार्च, 2023 के बीच औसत महंगाई दर 6.5 फीसदी रह सकती है.
क्या है CPI महंगाई
जिन सामान को परिवार अपने रोजाना इस्तेमाल के लिए खरीदते हैं. उसे कंज्यूमर प्राइस इंडैक्स (CPI) पर आधारित महंगाई सामान और सेवाओं की खुदरा कीमतों में बदलाव को ट्रैक करती है. महंगाई को मापने के लिए, अनुमान लगाया जाता है कि पिछले साल की समान अवधि के दौरान सीपीआई में कितने फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.