फिर लगा महंगाई का झटका, जनवरी में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.59 फीसदी पर पहुंची
खाद्य मुद्रास्फीति की बात की जाए तो जनवरी 2020 में यह 13.63 फीसदी रही जबकि एक साल पहले जनवरी 2019 में इसमें 2.24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.
नई दिल्ली: महंगाई के मोर्चे पर एक बार फिर बुरी खबर आई है. जनवरी में खुदरा महंगाई दर बढ़ गई है. खाने-पीने का सामान महंगा होने से जनवरी में खुदरा मुद्रास्फीति यानी खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.59 फीसदी पर पहुंच गई. सरकारी आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई दर दिसंबर 2019 में 7.35 प्रतिशत रही थी. वहीं पिछले साल जनवरी महीने में यह 1.97 प्रतिशत रही थी.
खुदरा महंगाई दर में यदि खाद्य मुद्रास्फीति की बात की जाए तो जनवरी 2020 में यह 13.63 फीसदी रही जबकि एक साल पहले जनवरी 2019 में इसमें 2.24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि, यह दिसंबर 2019 के 14.19 फीसदी के मुकाबले कम हुई है. रिजर्व बैंक ने इस महीने मौद्रिक नीति समीक्षा में ऊंची मुद्रास्फीति का हवाला देते हुए प्रमुख नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं किया.
Retail inflation rises to 7.59 per cent in Jan from 7.35 per cent in Dec: Govt data
— Press Trust of India (@PTI_News) February 12, 2020
नवंबर 2019 में खुदरा महंगाई दर का यह आंकड़ा 5.54 फ़ीसदी था
नवंबर 2019 में खुदरा महंगाई दर का यह आंकड़ा 5.54 फ़ीसदी था. खुदरा महंगाई दर बढ़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह खाने पीने की चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी है. दिसंबर 2019 में खाने पीने की चीजों की महंगाई दर 14.12 फ़ीसदी बढ़ी. जबकि इससे पिछले महीने नवंबर में यह आंकड़ा 10.01 फीसदी का था. महंगाई दर के अगर रिकॉर्ड की बात करें तो जुलाई 2014 में महंगाई दर का आंकड़ा 7.39 फीसदी था. जुलाई 2014 के बाद पहली बार महंगाई का आंकड़ा दिसंबर 2019 में 7.35 फ़ीसदी का रहा.