Retail Inflation Increases: महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिये बुरी खबर है. नवंबर महीने में खुदरा महंगाई दर पिछले महीने के 4.48 फीसदी से बढ़कर 4.91 फीसदी पर जा पहुंची है. दरअसल खाने के तेल, महंगी साग-सब्जियों और महंगे पेट्रोल, डीजल, बिजली के चलते खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. सांख्यिकी मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किये हैं. 


ये भी पढ़ें: Banks Staff Vacant Post: सरकारी बैंकों में 41,177 पद पड़े है खाली, एसबीआई में सबसे ज्यादा 8544, वित्त मंत्री ने दी जानकारी


पिछले साल नवंबर के मुकाबले इस वर्ष खाने पीने की चीजों की रिटेल महंगाई बढ़कर 1.87 फीसदी हो गई है. वहीं, सब्जियों की रिटेल महंगाई -13.62 फीसदी रही और दालों की महंगाई दर 3.18 फीसदी रही है. तेल और घी की महंगाई दर 29.67 फीसदी, फलों की महंगाई 6.03 फीसदी तो कपड़ों और जूते-चप्पल की महंगाई 7.94 फीसदी के दर से बढ़ी है. 


ये भी पढ़ें: Illegal Digital Lending Apps: गैरकानूनी तरीके से देश में चल रहे 600 से ज्यादा डिजिटल लेंडिंग एप, सरकार ने दी संसद को जानकारी


नवंबर के मुकाबले इस साल ईंधन और बिजली महंगी हुई है और इन दोनों मोर्चों पर 13.35 फीसदी महंगाई दर में इजाफा देखा गया है. पिछले साल के मुकाबले ग्रामीण इलाकों के मुकाबले शहरों में महंगाई बढ़ी है. इस साल नवंबर में ग्रामीण इलाकों में महंगाई 4.29 पर्सेंट तो वहीं शहरी क्षेत्रों में महंगाई 5.54 फीसदी पर रही है.  


हालांकि पिछले साल नवंबर के मुकाबले खुदरा महंगाई दर में इस वर्ष कमी देखी गई है. नवंबर 2020 में महंगाई दर 6.93 फीसदी तक पहुंच गई थी.