महंगाई को लेकर बुरी खबर आ रही है
अक्टूबर के दौरान महंगाई दर 4.62 फीसदी के आंकड़े पर पहुंच गई. सितंबर 2019 के दौरान महंगाई दर 3.99 फीसदी थी.
![महंगाई को लेकर बुरी खबर आ रही है Retail inflation surges to 4.62 persent in October महंगाई को लेकर बुरी खबर आ रही है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/04/12192259/inflation.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अक्टूबर के महीने में महंगाई के मोर्चे पर झटका लगा है. अक्टूबर के दौरान महंगाई दर 4.62 फीसदी के आंकड़े पर पहुंच गई. सितंबर 2019 के दौरान महंगाई दर 3.99 फीसदी थी. वहीं पिछले साल अक्टूबर के दौरान महंगाई दर का आंकड़ा 3.38 फीसदी था. पिछले महीने यानी के सितंबर 2019 के मुकाबले और पिछले साल अक्टूबर के महीने के मुकाबले इस बार महंगाई का आंकड़ा बढ़ा है.
अक्टूबर के दौरान महंगाई दर बढ़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ना है. खाद्य पदार्थों में महंगाई की दर सितंबर में 5.1 फीसदी थी जो कि अक्टूबर के दौरान बढ़कर 7.89 फीस दी हो गई. गौरतलब है कि महंगाई दर के आंकड़ों में सबसे ज्यादा अहमियत खाद्य पदार्थों की महंगाई की ही होती है. महंगाई दर में लगभग 50 फ़ीसदी हिस्सेदारी खाद्य पदार्थों की श्रेणी की ही होती है.
अक्टूबर 2019 के दौरान दाल और सब्जियों की महंगाई दर में भी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है. अक्टूबर 2019 के दौरान दाल की महंगाई दर बढ़कर 11.72 फ़ीसदी हो गई जबकि पिछले महीने यानी कि सितंबर के दौरान यह 8.4 फीस दी थी.
वहीं दूसरी तरफ सब्जियों की महंगाई दर भी पिछले महीने के 11.4 फ़ीसदी के आंकड़े से बढ़कर 26 फ़ीसदी पर पहुंच गई है. इसी वजह से अक्टूबर 2019 के दौरान महंगाई दर में यह इजाफा नजर आया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)