(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rise in SIP Investment: शेयर बाजार में तेजी का असर, रास आ रहा रिटेल निवेशकों को म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश, जानें डिटेल्स
Rise in SIP Investment: एक साल में Systematic Investment Plans (SIPs) में निवेश पहली बार एक लाख करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है. SIP में निवेश को लेकर निवेशकों में जागरूकता आई है.
Investment in Systematic Investment Plans Rises: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी का फायदा निवेशक हर हाल में लेना चाहते हैं. जो निवेशक बाजार में सीधे तौर पर जोखिम के मद्देनजर निवेश नहीं करना चाहते हैं वे systematic investment plans (SIPs) के जरिये बाजार में निवेश करना चाहते हैं. यही वजह है कि एक साल में Systematic Investment Plans (SIPs) में निवेश पहली बार एक लाख करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है. जबकि इससे पहले 2019 में 98612 करोड़ रुपये का निवेश आया था. Association of Mutual Funds in India (AMFI) ने ये आंकड़े जारी किये हैं.
विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद नहीं गिरा बाजार
Systematic Investment Plans (SIPs) के जरिये निवेश में बढ़ोतरी का नतीजा है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) के भारी बिकवाली के बावजूद शेयर बाजार में बहुत बड़ी बिकवाली नहीं आई, क्योंकि SIP के जरिये आने वाले निवेश का बड़ा हिस्सा फंड्स शेयर बाजार में लगा रहे हैं. घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने इस साल 2021 के 11 महीने में शेयर बाजार में 63,439 करोड़ रुपये का निवेश किया है जबकि विदेशी पोर्टफोलियो इंवेस्टर्स (FPIs) ने केवल 43,193 करोड़ रुपये ही बाजार में निवेश किया है. NSDL data के मुताबिक म्यूचुअल फंड के जबरदस्त निवेश के चलते शेयरों में कुल संस्थागत निवेश में घरेलू फंड्स के निवेश की हिस्सेदारी नवंबर महीने में 16.8 फीसदी तक जा पहुंची है जो फरवरी 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.
SIP में हर महीने औसतन 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश
नवंबर तक बीते सात महीनों में हर महीने systematic investment plans (SIPs) में बढ़ता ही चला गया है. जबकि उसके पहले के तीन महीनों में 10,000 करोड़ रुपये systematic investment plans (SIPs)के जरिये निवेश आ रहा था. 2021 में हर महीने में systematic investment plans (SIPs)में औसतन 9,337 करोड़ रुपये का निवेश आया है जबकि पहले औसतन निवेश 7,028 करोड़ रुपये रहा था.
SIP में निवेश पर शानदार रिटर्न
दरअसल systematic investment plans (SIPs) स्कीम्स रिटेल निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रही है. तीन साल में औसतन निवेशकों को systematic investment plans (SIPs) के निवेश पर 25 फीसदी से ज्यादा और पांच साल के निवेश पर 19 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल रहा है. इक्विटी फंड्स में फोलियो नवंबर की संख्या बढ़कर 7.8 करोड़ तक जा पहुंची है जिसमें 20 फीसदी इसी वर्ष जोड़ा गया है.