Mutual Fund Investment: भारत में पिछले कुछ सालों में रिटेल निवेशकों की संख्या में चार गुना तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जेरोधा फंड हाउस द्वारा की गई स्टडी से खुलासा हुआ है कि मार्च 2020 में से लेकर मार्च 2024 तक इंडेक्स म्यूचुअल फंडों की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह चार सालों में 12 गुना तक बढ़कर 207 हो गई है. पहले इसकी संख्या 44 थी. इसके साथ ही इंडेक्स फंडों में रिटेल फोलियो की संख्या दिसंबर 2023 में 59.37 लाख हो गई थी. वहीं मार्च 2020 में इसकी संख्या 4.95 लाख रुपये थी.


जेरोधा की रिपोर्ट के मुताबिक इंडेक्स फंडों का ऐसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) का दबदबा निफ्टी 50 में भी बढ़ गया है. इन फंडों का मार्च 2020 में AUM 8000 करोड़ रुपये था जो मार्च 2024 में 25 गुना तक बढ़कर 2,13,500 करोड़ रुपये हो गया है.


डेट इंडेक्स फंड्स में आई बढ़त


डेट इंडेक्स फंड्स के AUM में पिछले कुछ सालों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. मार्च 2021 में AUM जीरो था जो मार्च 2024 में बढ़कर 1.1 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इसमें डेट इंडेक्स फंड्स का कुल हिस्सा 51.5 फीसदी है और इक्विटी फंड का हिस्सा 48.5 फीसदी के आसपास है. इंडेक्स फंड्स की निवेशकों के बीच बढ़ती हुई मांग को देखते हुए कई म्यूचुअल फंड्स ने पिछले चार सालों में कई तरह के इक्विटी और डेट इंडेक्स फंड्स लॉन्च कर दिए हैं. मार्च 2021 तक इनकी संख्या 44 थी, जो मार्च 2024 में बढ़कर 207 हो गई है. ऐसे में इसमें कुल 370 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.


जीरोधा फंड हाउस के सीईओ विशाल जैन ने इस रिपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या में बड़ी संख्या इंडेक्स फंड वालों की है. पिछले वित्त वर्ष में नए जुड़े पोर्टफोलियो में से 11 फीसदी इंडेक्स फंड्स का हिस्सा है. इसके साथ ही उन्होंने ने यह भी कहा कि आजकल के रिटेल निवेशक ज्यादा आसान फंड्स में निवेश करना पसंद करते हैं. ऐसे में इंडेक्स फंड्स उनका पसंदीदा विकल्प बना गया है.


निफ्टी 50 इंडेक्स में इंडेक्स फंड्स का बढ़ रहा दबदबा


इस स्टडी से यह भी पता चला है कि निफ्टी 50 इंडेक्स में इंडेक्स फंड्स का दबदबा बढ़ा है और यह कुल इक्विटी इंडेक्स फंड के एसेट अंडर मैनेजमेंट में 52,000 करोड़ रुपये यानि 70.7 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके बाद दूसरे नंबर पर निफ्टी नेक्स्ट 50 (Nifty Next 50) का नंबर आता है जिसका AUM 10,000 करोड़ रुपये है. इसके अलावा जीरोधा के भी दो इंडेक्स फंड्स हैं  जिसका नाम निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स फंड  और एलएसएस टैक्स सेवर निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 फंड्स हैं.


ये भी पढ़ें-


Budget 2024: एमएसएमई के लिए बजट में खुला खजाना, लेकिन एक्सपर्ट उठा रहे हैं ये बड़े सवाल!