नई दिल्लीः महंगाई के मोर्चे पर लगातार अच्छी खबर आ रही है. जहां दिसंबर के थोक महंगाई दर के आंकड़ों में ये आठ महीने के निचले स्तर 3.80 फीसदी पर आ गई है वहीं खुदरा महंगाई दर को लेकर भी अच्छे आंकड़े सामने आए हैं. खुदरा महंगाई दर दिसंबर में 2.19 फीसदी पर आ गई है जोकि जून 2017 के बाद का सबसे निचला स्तर है. जून 2017 में खुदरा महंगाई दर 1.46 फीसदी पर थी.
खुदरा महंगाई दर दिसंबर, 2018 में घटकर 2.19 फीसदी पर आ गई है. यह इसका 18 महीने का निचला स्तर है. फल, सब्जियों और ईंधन कीमतों में गिरावट से महंगाई दर घटी है. खुदरा महंगाई दर नवंबर में 2.33 फीसदी और दिसंबर, 2017 में 5.21 फीसदी पर थी. इससे पहले जून, 2017 में महंगाई दर 1.46 फीसदी के निचले स्तर पर थी.
खाद्य महंगाई दर
सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य महंगाई दर दिसंबर में निगेटिव बनी रही. यह शून्य से 2.51 फीसदी नीचे रही. नवंबर में खाद्य महंगाई दर निगेटिव 2.61 फीसदी पर थी.
सब्जियों, फलों की महंगाई दर
दिसंबर महीने में सब्जियों, फलों और प्रोटीन वाले सामान मसलन अंडों की कीमतों में गिरावट आई. हालांकि, मांस, मछली और दालों की महंगाई दर मामूली बढ़ी.
फ्यूल और लाइट की महंगाई दर
दिसंबर में फ्यूल और लाइट की महंगाई दर 4.54 फीसदी रही. यह नवंबर में 7.39 फीसदी पर थी. पेट्रोल, डीजल की कीमतों में कमी से इन उत्पादों की मूल्यवृद्धि घटी.
आज ही जारी आंकड़ों के मुताबिक थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर दिसंबर, 2018 में घटकर आठ महीने के निचले स्तर 3.80 फीसदी पर आ गई है.
राहत: थोक महंगाई दर दिसंबर में आठ महीने के निचले स्तर पर, घटकर 3.80% हुई
जानें क्या होता है 'ब्लैक बजट', आजाद भारत में क्यों सिर्फ एकबार ही किया गया है पेश?
अंतरिम बजट 2019: टैक्सपेयर्स को मिल सकता है तोहफा, बढ़ सकती है इनकम टैक्स छूट की लिमिट
खुदरा महंगाई दर दिसंबर में घटकर 2.19% पर, 18 महीने के निचले स्तर पर आई
एजेंसी
Updated at:
14 Jan 2019 06:50 PM (IST)
खुदरा महंगाई दर दिसंबर, 2018 में घटकर 2.19 फीसदी पर आ गई है. यह इसका 18 महीने का निचला स्तर है. फल, सब्जियों और ईंधन कीमतों में गिरावट से महंगाई दर घटी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -