Freedom Sale: फ्रीडम सेल में रिटेलर्स की चांदी, लोगों ने की जमकर खरीदारी, पिछले साल से इतनी ज्यादा हुई बिक्री
Retail Sector Sale: कंपनियां हर साल 15 अगस्त से पहले फ्रीडम सेल लेकर आती हैं, जिससे उनकी बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की जाती है. इस बार भी कंपनियों ने सेल में खूब बिक्री की है...
![Freedom Sale: फ्रीडम सेल में रिटेलर्स की चांदी, लोगों ने की जमकर खरीदारी, पिछले साल से इतनी ज्यादा हुई बिक्री retailers sales register up to 10 per cent growth in Freedom Sale this year Freedom Sale: फ्रीडम सेल में रिटेलर्स की चांदी, लोगों ने की जमकर खरीदारी, पिछले साल से इतनी ज्यादा हुई बिक्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/16/c0892ae036460888bd1887edd22b6a041723794132917685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगी सेल से रिटेलर्स और विभिन्न ब्रांड को इस साल काफी फायदा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस साल फ्रीडम सेल में लोगों ने जमकर खरीदारी की, जिससे रिटेलर्स और विभिन्न ब्रांड की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 5 से 10 फीसदी की ग्रोथ देखी गई.
शहरों में ग्राहकों ने लिए प्रीमियम प्रोडक्ट
ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, बड़े शहरों में ग्राहक पिछले 3 साल से बरकरार ट्रेंड के हिसाब प्रीमियम प्रोडक्ट खरीदने में लगे रहे. वहीं ग्रामीण इलाके में बाजार में सुस्ती देखी गई. ओवरऑल इस साल फ्रीडम सेल में बिक्री में अच्छी ग्रोथ आई. बिक्री में तेजी की वजह ग्राहकों की धारणा का बेहतर होना माना जा रहा है. वहीं स्मार्टफोन और लैपटॉप कैटेगरी में रिकवरी से भी ग्रोथ को मदद मिली.
मोबाइल फोन और लैपटॉप की कैटेगरी में तेजी
रिपोर्ट में कंज्युमर इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोर चलाने वाली कंपनी विजय सेल्स के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि उन्हें बिक्री में 5-10 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है. हालांकि वॉल्यूम के हिसाब से सिर्फ मोबाइल फोन और लैपटॉप जैसी कैटेगरी में ही तेजी की उम्मीद है. विजय सेल्स दिल्ली-एनसीआर, मुंबई समेत कई शहरों में रिटेल स्टोर के जरिए कंज्युमर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की बिक्री करती है.
भारत में तीसरा सबसे बड़ा सेल सीजन
रिटेल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि इस साल फ्रीडम सेल से कंपनियों को अच्छा फायदा होने वाला है और आने वाले महीनों में इस मोमेंटम से बिक्री बढ़ाने में मदद मिलने वाली है. दरअसल इंडीपेंडेस डे या फ्रीडम सेल के साथ हर साल कंपनियों के लिए ग्रोथ के शानदार सीजन का आगाज होता है. इस कारण ही बार 15 अगस्त से पहले विभिन्न कंपनियां तगड़े ऑफर लेकर आती हैं. इसे भारत में साल का तीसरा सबसे बड़ा सेल सीजन माना जाता है.
जल्द शुरू होने वाला है फेस्टिव सीजन
अगस्त में फ्रीडम सेल के बाद कंपनियों के लिए बिक्री के मौकों की भरमार हो जाती है. अभी से कुछ ही समय बाद देश में त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है, जिसमें ई-कॉमर्स से लेकर ऑफलाइन स्टोर तक ताबड़तोड़ ऑफर आते हैं. बिक्री के लिहाज से फेस्टिव सीजन सेल कंपनियों के लिए सबसे शानदार साबित होती है, जिसके लिए फ्रीडम सेल में मोमेंटम तैयार होता है. फेस्टिव सीजन के बाद कंपनियों को सबसे ज्यादा बिक्री का लाभ जनवरी रिपब्लिक डे सेल में होता है.
ये भी पढ़ें: जल्द घटेंगे टमाटर, प्याज और आलू के रेट, नहीं शुरू होगी सब्सिडी वाली सेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)