(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SIP Calculator Online: HDFC के इस प्लान में 10 हजार रुपये की SIP से बनाएं 9 लाख रुपये, ये है स्कीम
Mutual Fund SIP Calculator से पता चलता है कि अगर किसी निवेशक ने HDFC Retirement Savings Fund-Direct Plan to Equity Plan में 10,000 रुपये का मासिक SIP शुरू किया है.
HDFC Retirement Savings Fund Equity Plan : हर किसी व्यक्ति को अपने नौकरी के बाद सबसे ज्यादा रिटायरमेंट (Retirement) को लेकर चिंता रहती है. इसके लिए वो अपनी नौकरी के दिनों में कुछ पैसा इन्वेस्ट करने लगता है, जिससे बाद में रिटायरमेंट होने पर उसे एक अच्छा फण्ड मिल सके. ऐसे ही इन्वेस्ट प्लान के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. ये HDFC रिटायरमेंट सेविंग्स (HDFC Retirement Savings) फंड – इक्विटी प्लान है. इस प्लान के तहत पिछले 3 सालों में 25.45% का अच्छा-खासा रिटर्न निवेशकों को मिला है.
सबसे बेहतर स्कीम
पिछले 3 और 5 सालों में रिटर्न के मामले में अपनी कैटेगरी में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली स्कीम साबित हुई है. म्यूचुअल फंड एसआईपी कैलकुलेटर (Mutual Fund SIP Calculator) से पता चलता है कि अगर किसी निवेशक ने एचडीएफसी रिटायरमेंट सेविंग्स फंड (HDFC Retirement Savings Fund)- इक्विटी प्लान के डायरेक्ट प्लान (Direct Plan to Equity Plan) में 10,000 रुपये का मासिक एसआईपी (SIP) शुरू किया हो, तो उसकी संपत्ति 3 साल में बढ़कर 5.4 लाख रुपये हो सकती है. इस स्कीम में 15,000 रुपये के एसआईपी से इस निवेशक की संपत्ति 3 साल में 8.15 लाख रुपये हो सकती है, जबकि 5000 रुपये मासिक एसआईपी 3 साल में बढ़कर 2.71 लाख रुपये हो सकती है.
ऐसे समझें पूरा प्लान
आपको बता दें कि इस स्कीम में लॉक-इन पीरियड है. आप 5 साल या रिटायरमेंट की आयु, जो भी पहले हो तब तक पैसों की निकासी नहीं कर सकते. डायरेक्ट प्लान के तहत इस फंड का 5 साल का रिटर्न करीब 15.5 प्रतिशत और रेगुलर प्लान के तहत 14.03 प्रतिशत रहा है. डायरेक्ट प्लान के तहत दर्ज 15.5 फीसदी रिटर्न पर 10,000 रुपये का मासिक एसआईपी 5 साल में बढ़कर 9 लाख रुपये हो जाता है. इस डायरेक्ट प्लान में 15,000 रुपये प्रति माह का एसआईपी 5 साल में 13.6 लाख रुपये लौटाता है.
क्या हैं आंकड़े
रेगुलर स्कीम के तहत इस स्कीम का 3 साल का रिटर्न करीब 23.90 फीसदी रहा है. पिछले 1 साल का रिटर्न डायरेक्ट प्लान के तहत 9.27% और रेगुलर प्लान के तहत 7.89% रहा है.
इन बातों का रखें ध्यान
- अगर आप रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो आपको हमेशा एक पेशेवर वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए.
- पिछले रिटर्न के आधार पर निवेश करना आपकी मेहनत की कमाई को जोखिम में डाल सकता है. म्यूचुअल फंड रिटर्न बाजार जोखिमों के अधीन हैं, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि कोई फंड अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराएगा.
- HDFC रिटायरमेंट सेविंग्स फंड इक्विटी प्लान एक नोटिफाइड टैक्स सेविंग्स कम पेंशन स्कीम है. फंड पोर्टफोलियो का कम से कम 80 प्रतिशत इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट में निवेश करता है.
- HDFC रिटायरमेंट सेविंग्स फंड इक्विटी प्लान का NAV – 7 सितंबर 2022 को डायरेक्ट _प्लान ग्रोथ ऑप्शन 33.440 रुपये था. HDFC रिटायरमेंट सेविंग्स फंड इक्विटी प्लान- रेगुलर- का NAV – 7 सितंबर 2022 को ग्रोथ ऑप्शन 30.4910 रुपये था.
- HDFC रिटायरमेंट सेविंग्स फंड-इक्विटी प्लान “वेरी हाई” रिस्क कैटेगरी के अंदर आता है. निवेशकों को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए. इसमें कम जोखिम वाले अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है.
- HDFC रिटायरमेंट सेविंग्स फंड इक्विटी प्लान एक ओपन-एंडेड रिटायरमेंट सॉल्यूशन-ओरिएंटेड स्कीम है, जिसमें लॉक-इन पीरियड 5 साल या रिटायरमेंट की उम्र (जो भी पहले हो) तक है.
ये भी पढ़ें-
Aprameya Engineering IPO: मेडिकल सेक्टर की ये कंपनी लाएगी अपना IPO, SEBI में दाखिल किए दस्तावेज
Export Tax On Rice: महंगा हुआ विदेशों में चावल भेजना, सरकार ने लगाया एक्सपोर्ट टैक्स